Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोडाफोन लाया प्रीपेड यूजर्स के लिए वोडाफोन फ्लैक्स, फायदेमंद हैं प्लान्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2016 02:30 PM (IST)

    वोडाफोन इंडिया अपने यूजर्स के लिए एक शानदार प्लान लेकर मार्केट में उतरी है। इस प्लान के तहत यूजर्स को किसी भी डाटा के लिए बार-बार रीचार्ज कराने के जरुरत नहीं पड़ेगी

    नई दिल्ली। वोडाफोन इंडिया अपने यूजर्स के लिए एक शानदार प्लान लेकर मार्केट में उतरी है। इस प्लान के तहत यूजर्स को किसी भी डाटा के लिए बार-बार रीचार्ज कराने के जरुरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, वोडाफोन ने Vodafone Flex नाम का प्लान लांच किया है जिसमें यूजर्स को वॉयस कॉल, इंटरनेट डाटा, एसएमएस और रोमिंग जैसे सुविधाएं एकसाथ मिलेंगी। तो चलिए आपको इस प्लान के बारे में विस्तार से बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है Vodafone Flex?

    इस प्लान में यूजर्स को Flex यानि प्वाइंट्स दिए जाएंगे। जैसे 1 Flex का मतलब 1 एमबी 4जी/3जी/2जी इंटरनेट डाटा या 1 एसएमएस या 1 मिनट रोमिंग इनकमिंग है। इसके अलावा 2 Flex का मतलब 1 मिनट लोकल/एसटीडी कॉल या 1 मिनट रोमिंग ऑउटगोइंग कॉल है। इस रिचार्ज की वैधता 28 दिन होगी। जिसमें बाद में थोड़ा शुल्क चुकाकर अतिरिक्त प्वाइंट जुड़वाने या इसकी वैधता को आगे बढ़ाने की सुविधा उपलब्ध होगी।

    Vodafone Flex के प्लान:

    1. सबसे छोटा प्लान 123 रुपये का है जिसमें यूजर को 325 Flex प्वाइंट दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।

    2. दूसरा प्लान 198 रुपये का है जिसमें 700 Flex प्वाइंट मिलेंगे। इस प्लान में भी 28 दिनों की वैधता दी गई है।

    3. तीसरा प्लान 298 रुपये का है जिसमें 1200 Flex प्वाइंट मिलेंगे। इसकी वैधता भी 28 दिनों की है।

    4. वहीं, चौथा प्लान 396 रुपये का है जिसमें 1750 Flex प्वाइंट मिलेंगे। इसकी वैधता भी 28 दिनों की है।

    वोडाफोन के वाणिज्यिक निदेशक संदीप कटारिया के मुताबिक, ज्यादातर यूजर्स प्री-पेड सेवाओं का प्रयोग करते हैं। जिसके चलते उन्हें अलग-अलग रिचार्ज कराना पड़ता है। ऐसे में कंपनी उन्हें एक ही रिचार्ज में सब सुविधाएं देना चाहती है जिसके चलते ही Vodafone Flex लांच किया गया है।

    नोट:

    1- अगर यूजर के अकाउंट में पहले से ही कोई मिनट पैक या कोई इंटरनेट पैक एक्टिवेट हैं तो उसे पहले खत्म करें।

    2- यूजर को अपने अकाउंट में कुछ बैलेंस रखना पड़ेगा।

    यह भी पढ़े,

    प्राइस वार: अपनी डाटा क्षमता को दोगुना करेगी बीएसएनएल, देगी 600 टीबी इंटरनेट डाटा

    एयरटेल का धमाकेदार ऑफर, महज 19990 रुपये में मिलेगा आईफोन 7

    2000 रुपये के जमाने में ये हैं 200 रुपये के अंदर आने वाले ये हैं बेस्ट हेडफोन्स

    comedy show banner
    comedy show banner