Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2000 रुपये के जमाने में ये हैं 200 रुपये के अंदर आने वाले ये हैं बेस्ट हेडफोन्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 09 Oct 2016 03:00 PM (IST)

    गानें सुनने का शौक तो सभी को होता है तो जाहिर है आपको भी होगा। ऐसे में अगर आपके पास अच्छे हेडफोन न हो तो गानें का मजा अधूरा रह जाता है

    गानें सुनने का शौक तो सभी को होता है तो जाहिर है आपको भी होगा। ऐसे में अगर आपके पास अच्छे हेडफोन न हो तो गानें का मजा अधूरा रह जाता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ हेडफोन के ऑप्शन लाएं हैं जिनकी कीमत 200 रुपये से कम है। हैरान रह गए न ये जानकर, अरे ये बिल्कुल सच है। जहां आज के समय में हर चीज की कीमत आसमान छू रही है वहीं, 200 रुपये से भी कम में हेडफोन मिलना काफी शानदार डील है। तो चलिए आपको बता दें कि कौन सा हेडफोन पर कितने रुपये में उपलब्ध है। ये ऑफर ई-कॉमर्स वेबसाइट shopclues पर चल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Philips Sbchl140/98 Lightweight Headphones:

    इन हेडफोन को आप महज 199 रुपये में खरीद सकते हैं। इसकी वास्तिवक कीमत 299 रुपये है। इसके लिए आपको shopclues वेबसाइट पर जाना होगा। यहां सर्च बार में Philips Sbchl140/98 Lightweight Headphones टाइप करें। जो पहला ऑफर आपके सामने आए उसे ओपन करें। यहां से आप इस हेडफोन को खरीद सकते हैं या आप http://www.shopclues.com/philips-sbchl140-98-lightweight-headphones-en-2.html इस लिंक पर भी जा सकते हैं। यहां से आप सीधा उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां ऑफर दिया गया है।

    Signature Vm46 Solo Hd Stereo Dynamic Wired Headphones

    इस हेडफोन पर पूरे 53 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी वास्तविक कीमत 399 रुपये है जिसे महज 189 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके लिए भी आपको ठीक वैसा ही प्रोसेस करना होगा जो ऊपर दिया गया है। इसके लिए आपको सर्च बार में Signature Vm46 Solo Hd Stereo Dynamic Wired Headphones टाइप करना होगा। जो पहला ऑफर आपके सामने आए उसे ओपन करें। या आप http://www.shopclues.com/signature-vm46-solo-hd-stereo-dynamic-wired-headphones-white-over-the-ear.html इस लिंक पर भी जा सकते हैं। यहां से आप सीधा उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां ऑफर दिया गया है।

    यह भी पढ़े,

    अरे वाह! अब वोडाफोन यूजर्स को मिलेगी फ्री वाइ-फाइ की सुविधा

    बीएसएनएल का इंटरनेट डाटा ऑफर मात्र 118 रुपये में

    एयरटेल दे रहा है 259 रुपये में 15 जीबी महीने भर का 4जी डाटा

    comedy show banner
    comedy show banner