Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कंपनी अपने यूजर्स के लिए मात्र 51 रुपये में लाई Roam Like Home प्लान

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 25 Sep 2017 06:06 PM (IST)

    आपकी दिवाली को और खास बनाने के लिए अब टेलीकॉम कंपनियों ने भी कमर कस ली है

    यह कंपनी अपने यूजर्स के लिए मात्र 51 रुपये में लाई Roam Like Home प्लान

    नई दिल्ली(जेएनएन)। फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियों के बाद अब टेलीकॉम कंपनियां भी यूजर्स के लिए नए प्लान्स लेकर आ रही हैं। वोडाफोन ने Roam Like Home पैक की पेशकश की है। इसके साथ आरकॉम ने मात्र 33 रुपये में नए प्लान लॉन्च किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोडाफोन Roam Like Home की डिटेल्स

    कंपनी यह प्लान दिल्ली-एनसीआर के प्रीपेड यूजर्स के लिए लेकर आई है। इस प्लान को 51 रुपये में पेश किया गया है। वोडाफोन उपभोक्ता जो इस फेस्टिव सीजन दिल्ली से बाहर ट्रेवल करने वाले हैं, वो 28 दिनों के लिए होम टैरिफ पर ही सेवाओं का आनंद उठा सकते हैं। इस पैक को किसी भी वोडाफोन स्टोर से एक्टिवेट कराया जा सकता है। इसी के साथ यूजर्स *444*510# डायल कर के भी इसे एक्टिवेट करा सकते हैं।


    क्या है रिलायंस प्लान की डिटेल्स:

    आरकॉम ने 33 रुपये का प्लान पेश किया है, जो कुछ सर्किल्स में उपलब्ध होगा। इस प्लान की कीमत सर्किल के हिसाब से अलग-अलग होगी। इस प्लान के अंतर्गत 1GB 3G/4G डाटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर 1 घंटे की वॉयस कॉलिंग फ्री होगी। यह ऑफर गुजरात के सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध नहीं होगा।

    इसके अलावा, आरकॉम ने 147, 193 रुपये के प्लान समेत अन्य प्लान भी पेश किए हैं। 147 रुपये के प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GB 3G डाटा मिलेगा। इसी के साथ ये प्लान्स लगभग हर सर्किल में उपलब्ध होंगे। यह प्लान आरकॉम 3G यूजर्स के लिए मान्य हैं।
     

     यह भी पढ़ें:

    फेस्टिव सेल में 170 करोड़ डॉलर की हुई बिक्री, छोटे शहरों से बढ़े खरीदार

    आसुस और सोनी के इन स्मार्टफोन्स को मिला Price Cut

    शाओमी की दिवाली सेल में मात्र 1 रुपये में मिलेंगे ये प्रोडक्टस

    comedy show banner
    comedy show banner