Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी की दिवाली सेल में मात्र 1 रुपये में मिलेंगे ये प्रोडक्टस

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 25 Sep 2017 01:30 PM (IST)

    फेस्टिव सीजन के दौरान केवल ई-कॉमर्स कंपनियां ही नहीं बल्कि फोन निर्माता कंपनियां भी कई ऑफर्स पेश कर रही हैं

    शाओमी की दिवाली सेल में मात्र 1 रुपये में मिलेंगे ये प्रोडक्टस

    नई दिल्ली (जेएनएन)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी Diwali with MI सेल का आयोजन करेगी। यह सेल 27 सितंबर से शुरु होकर 29 सितंबर तक चलेगी। वहीं, पेटीएम मॉल पर मेरा कैशबैक सेल का आयोजन किया गया है। यह सेल 27 सिंतबर तक चलेगी। इस दौरान कई गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali with MI सेल:

    इस सेल के दौरान 1 रुपये वाली फ्लैश सेल का आयोजन भी किया जाएगा। इसके तहत 1 रुपये में शाओमी का फोन खरीदा जा सकेगा। सेल हर दिन सुबह 10 बजे से शुरू होगी। सेल के अंतर्गत प्रोडक्ट सीमित मात्रा में उपलब्ध हैं। यह ऑफर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। 1 रुपये वाली फ्लैश सेल के दौरान प्रोडक्ट खरीदने वालों का नाम वेबसाइट पर बताया जाएगा। आपको बता दें कि विक्रेता किसी भी ऑर्डर को कैंसल कर सकता है। इसके अलावा एप यूजर्स के लिए दोपहर 2 बजे से लेकर 6 बजे तक Bid to Win का आयोजन भी किया जाएगा। यही नहीं, हर दिन 4 बजे Fastest Finger First का आयोजन भी किया जाएगा।

    1 रुपये वाली सेल में मिलेंगे ये प्रोडक्ट:

    इसमें Redmi 4, Mi राउटर 3C, Redmi 4, Mi ब्लूटूथ मिनी स्पीकर, Mi स्टेफी स्टिक, Redmi 4A, Mi बैंड HRX एडिशन, Mi Capsule Earphones, Mi Wi-Fi Repeater, Mi Backpack और Mi VR Play शामिल हैं।

    पेटीएम मॉल मेरा कैशबैक सेल:

    Apple iPhone 7 (256 जीबी):

    इस फोन पर 25 फीसद तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 80,000 रुपये की कीमत वाले इस फोन को 59,980 रुपये में खरीदा जा सकता है। यानी इस फोन पर 20,000 रुपये से भी ज्यादा का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही 10,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर भी उपलब्ध है। वहीं, अगर ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक का डेबिट और क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं उन्हें अतिरिक्त 5 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा।

    Apple iPhone 6:

    इस फोन की वास्तविक कीमत 29,500 रुपये है। इसे 8 फीसद डिस्काउंट के साथ 27,221 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर ग्राहक MOB6250 प्रोमोकोड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 6,250 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    दिवाली से पहले जियोफोन की 6 मिलियन यूनिट्स की होगी डिलीवरी

    यह कंपनी मात्र 33 रुपये में दे रही 1GB 4G डाटा, पढ़ें प्लान डिटेल्स

    दशहरे के मौके पर बीएसएनएल लाया रिचार्ज पर 50 फीसद कैशबैक ऑफर
     

    comedy show banner
    comedy show banner