Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वोडाफोन लाया फुल टॉकटाइम ऑफर तो एयरसेल दे रहा 168 जीबी इंटरनेट डाटा

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 12 Sep 2017 04:13 PM (IST)

    वोडाफोन और एयरसेल ने दो नए ऑफर पेश किए हैं। इसके तहत यूजर्स को फुल टॉकटाइम और डाटा दिया जा रहा है ...और पढ़ें

    Hero Image
    वोडाफोन लाया फुल टॉकटाइम ऑफर तो एयरसेल दे रहा 168 जीबी इंटरनेट डाटा

    नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन की मोबाइल वॉलेट सर्विस M-Pesa इंडिया ने प्री-पेड यूजर्स के लिए एक नया ऑफर Every time, full talk time पेश किया है। इसके तहत वोडाफोन यूजर्स को 30 से लेकर 100 रुपये तक के रिचार्ज पर फुल टॉक टाइम दिया जाएगा। यह ऑफर तब ही वैध होगा जब यह रिचार्ज M-Pesa के जरिए कराया जाएगा। इस ऑफर का लाभ यूजर्स जितनी बार चाहें उतनी बार उठा सकते हैं। इसके अलावा एयरसेल ने भी एक नया प्लान पेश किया है जिसके तहत 168 जीबी डाटा दिया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?

    यूजर्स इन रिचार्जेज को USSD कोड *400# के जरिए या फिर M-Pesa एप और वेबसाइट के जरिए करा सकते हैं। M-Pesa एप डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर जाना होगा। यहां से इसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऑफर का लाभ मौजूद M-Pesa यूजर्स उठा सकते हैं। साथ ही इसी के जरिए रिचार्ज राशि का 18 से 25 फीसद अतिरिक्त टॉकटाइम बेनिफिट भी दिया जाएगा।

    एयरसेल ने भी पेश किया प्लान:

    कंपनी ने नॉर्थ-ईस्ट के नए यूजर्स के लिए 419 रुपये का एक प्लान पेश किया है जिसके तहत 168 जीबी डाटा दिया जा रहा है। यूजर्स को इस प्लान में प्रतिदिन 23 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स भी दी जा रही हैं। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। यह फर्स्ट रिचार्ज कूपन (FRC) है। आपको बता दें कि यह ऑफर केवल नए यूजर्स के लिए वैध है।

    यह भी पढ़ें:

    30 रुपये से कम में जानें किस कंपनी का प्लान है आपके लिए बेस्ट

    इन चार शहरों से शुरु होगी जियोफोन की डिलीवरी: रिपोर्ट

    अब टेलिकॉम कंपनियां आपको हर महीने घर बैठे देंगी 50000 रुपये, जानें कैसे