Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन चार शहरों से शुरु होगी जियोफोन की डिलीवरी: रिपोर्ट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 12 Sep 2017 03:23 PM (IST)

    जियोफोन 21 सितंबर यानि नवरात्रि तक यूजर्स को डिलीवर किया जा सकता है ...और पढ़ें

    Hero Image
    इन चार शहरों से शुरु होगी जियोफोन की डिलीवरी: रिपोर्ट

    नई दिल्ली (जेएनएन)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने यूजर्स को एक और तोहफा देने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन यूजर्स ने कंपनी का जियोफोन प्री-बुक किया था उन्हें यह फोन 21 सितंबर यानि नवरात्रि तक मिल सकता है। इससे पहले हाई डिमांड के चलते MyJio एप पर फोन की बुकिंग्स को रोक दिया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 6 मिलिनयन से ज्यादा जियोफोन को बुक किया जा चुका है। यूजर्सकी डिमांज को पूरा करने के लिए रिलायंस कई लॉजिस्टिक कंपनियों से प्रतिदिन 1 लाख हैंडसेट डिलीवर करने को लेकर बात कर रही है। खबरों की मानें तो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और अहमदाबाद में जियोफोन को सबसे पहले डिलीवर किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JioPhone के फीचर्स:

    यह फोन सिंगल सिम सपोर्ट करता है। इसमें 2.4 इंच का क्यूडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240x320 है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 ड्यल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-400 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल पर वीजिए कैमरा मौजूद है।

    फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी 12 घंटे तक का टॉक टाइम और 15 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    JioPhone की खासियत:

    इसमें जियो अस्सिटेंट भी दिया गया है। इसके जरिए यूजर्स वॉयस कमांड देकर मैसेज भेज पाएंगे। यह अंग्रेजी और हिंदी भाषा में काम करेगा। इस फोन को जियो मीडिया केबल की मदद से टीवी से कनेक्ट किया जा सकेगा। इस फोन में हिंदी, गुजराती, बांग्ला, मराठी समेत 22 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है।

    यह भी पढ़ें:

    अब टेलिकॉम कंपनियां आपको हर महीने घर बैठे देंगी 50000 रुपये, जानें कैसे

    LG G6 की कीमत में अब तक हुई 14000 रुपये की कटौती, ऑनलाइन ऑफर्स भी उपलब्ध

    पेटीएम पेमेंट बैंक लॉन्च करेगा रुपे डेबिट कार्ड, मिलेगा 2 लाख रुपये का इन्श्योरेंस कवर