Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 अक्टूबर से शुरु होगी शाओमी दिवाली सेल, महज 1 रुपये मे मिलेंगे स्मार्टफोन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 13 Oct 2016 10:46 AM (IST)

    चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी भारत में दिवाली सेल का आयोजन कर रही है। सेल के दौरान शाओमी के कई प्रोडेक्ट्स पर भारी छूट मिलेगी

    नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी भारत में दिवाली सेल का आयोजन कर रही है। सेल के दौरान शाओमी के कई प्रोडेक्ट्स पर भारी छूट मिलेगी। इसके साथ ही कुछ हैंडसेट्स मात्र 1 रुपये में ही खरीदे जा सकेंगे। ये सेल तीन दिन यानी 17 से 19 अक्टूबर तक चलेगी। 17 तारीख से हर दिन दोपहर 2 बजे फ्लैश सेल आयोजित की जाएगी। प्राप्त खबरों की मानें तो गो स्मैश गेम के जरिए ग्राहक कूपन भी जीत सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 रुपये में खरीद सकेंगे ये प्रोडेक्टस:

    1. रेडमी 3एस प्राइम
    2. मी ब्लूटूथ स्पीकर
    3. रेडमी नोट 3
    4. 20000 एमएएच मी पावर बैंक
    5. मी 4
    6. मी बैंड 2

    इसके अलावा 16 अक्टूबर से कंपनी ग्राहकों को हर दिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे के बीच फोन और एक्सेसरी के लिए 500 रुपये, 200 रुपये और 100 रुपये के डिस्काउंट कूपन जीतने का मौका भी देगी। यही नहीं, सेल के तहत हर प्रोडेक्ट पर मी लैपटॉप स्टीकर देगी। कंपनी ने बताया है कि अगर ग्राहक 5000 रुपये से 15000 रुपये तक की शॉपिंग करते हैं तो ग्राहकों को मी कीचैन मिलेगा। वहीं, 15,000 रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर ग्राहकों को मी यूएसबी फैन मिलेगा। आपको बता दें कि शाओमी मी 5 खरीदने पर ग्राहकों को जीरो प्रतिशत ईएमआई का ऑफर भी मिलेगा।

    शाओमी मी मैक्स प्राइम की बिक्री होगी शुरु:

    कंपनी मी मैक्स प्राइम स्मार्टफोन की बिक्री भी शुरु करने जा रही है। इस फोन की कीमत 19,999 रुपये है। इसमें 652 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके साथ ही शाओमी ने भारत में 10000 एमएएच वाला मी पावरबैंक प्रो भी लांच किया है। इसकी कीमत कीमत 1,999 रुपये है। इसकी बिक्री भी अगले हफ्ते से शुरु होगी।

    किस-किस प्रोडेक्ट पर मिलेगी छूट?

    1. मी एयर प्यूरिफायर- 9,999 रुपये

    2. मी बैंड 2- 1,999 रुपये

    3. शाओमी एक्सेसरी- 25 प्रतिशत छूट

    4. 20000 मी पावर बैंक और यूएसबी फैन- 1,899 रुपये

    5. मी बैंड और मी बैंड स्ट्रैप- 1,099 रुपये

    6. मी बैंड 2 और यूएसबी फैन- 1,999 रुपये

    यह भी पढ़े,

    20000 रुपये से 60000 रुपये तक की रेंज में ये हैं मार्केट में मौजूद ऑलराउंडर स्मार्टफोन्स

    स्मार्टफोन टूट जाए या हो जाए बंद इस तरह आसानी से करें पूरा डाटा रिकवर

    फेस्टिव धमाका, अब आधी कीमत में मिलेंगे सैमसंग स्मार्टफोन्स

    comedy show banner
    comedy show banner