Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन टूट जाए या हो जाए बंद इस तरह आसानी से करें पूरा डाटा रिकवर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 10:00 AM (IST)

    स्मार्टफोन आज हर कोई इस्तेमाल करता है। लोग अपने कॉन्टैक्ट्स, एसएमएस, ईमेल, फोटो-वीडियो, जरूरी डॉक्यूमेंट्स समेत तमाम महत्वपूर्ण चीजें इसमें सेव करके रखते हैं

    स्मार्टफोन आज हर कोई इस्तेमाल करता है। लोग अपने कॉन्टैक्ट्स, एसएमएस, ईमेल, फोटो-वीडियो, जरूरी डॉक्यूमेंट्स समेत तमाम महत्वपूर्ण चीजें इसमें सेव करके रखते हैं। ऐसे में अगर आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन टूट जाए तो क्या करते हैं आप? फोन से जरुरी डाटा रिकवर करना बेहद मुश्किल हो जाता है। ये मुश्किल तब और ज्यादा बढ़ जाती है जब फोन टच स्क्रीन हो। हर किसी ने कभी न कभी इस परेशानी का सामना जरुर किया होगा। इसी के चलते हम आपके लिए लाएं हैं कुछ टिप्स जिसके जरिए फोन टूटने पर भी डाटा सुरक्षित किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्क्रीन टूट जाने पर डाटा कैसे करें रिकवर:

    अगर आपके फोन की स्क्रीन टूटी है लेकिन डिस्पले सही है तो ये तरीका अपनाया जा सकता है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए आपको यूएसबी ओटीजी (ऑन द गो) और माउज की जरुरत होगी। इसके लिए आपको गूगल पर जाकर ये पता करना होगा कि आपका फोन ओटीजी को सपोर्ट करता है या नहीं। अगर आपका फोन ओटीजी सपोर्ट करता है तो इसमें ओटीजी केबल लगाएं और फिर केबल के दूसरे पोर्ट में माउस की यूएसबी लीड कनेक्ट करें। माउज कनेक्ट होते ही आप फोन का पैटर्न लॉक या पासवर्ड खोल पाने में सक्षम होंगे। जैसे ही आपका फोन अनलॉक हो जाए आप फोन को पीसी से कनेक्ट करें और सारा डाटा कॉपी कर लें।

    स्क्रीन ही बंद हो जाए तो कैसे करें डाटा रिकवर:

    इसके लिए आपको वीएनसी प्रोग्राम की जरूरत पड़ सकती है। बाजार में ऐसे कई प्रोग्राम मौजूद हैं। प्रोग्राम डाउनलोड करने से पहले ये सुनिश्चित करें कि वो सेफ और फ्री है। यह वीएनसी प्रोग्राम आपके स्मार्टफोन के एंड्रायड इंटरफेस को पीसी में भेज देते हैं ताकि आप इसे पीसी से कंट्रोल कर पाएं। ध्यान रहे कि इस प्रोसेस से पहले आपको अपने पीसी और एंड्रायड डिवाइस में प्रोग्राम को डाउनलोड करना होगा।

    एयरड्रॉयड से कैसे करें फाइल रिकवर:

    एयरड्रॉयड नाम का सॉफ्टवेयर आपके स्मार्टफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट कर देता है। आप इसे वेब इंटरफेस या कंप्यूटर एप्लीकेशन के जरिए यूज कर सकते हैं। इसे केवल आपको अपने पीसी और एंड्रायड डिवाइस पर इंस्टॉल करना होगा। अकाउंट के जरिए आप दोनों डिवाइस से कनेक्ट हो जाएंगे जिसके बाद आपको फाइल ट्रांसफर, बैकअप या एप अनइंस्टॉलिंग जैसे कई आइकन दिखाई देंगे। यहां से आप डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं।

    यह भी पढ़े,

    बिना एडमिन की मदद के किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में खुद को ऐसे करें शामिल

    चंद सेकेंड्स में बिना किसी सॉफ्टवेयर और एप ऐसे बढ़ाएं 100 प्रतिशत इंटरनेट स्पीड

    गलत व्यक्ति को भेज दिया है ई-मेल, महज 4 स्टेप्स में ऐसे करें ठीक