Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खुशखबरी! यह कंपनी दे रही है महज 7 रुपये में अनलिमिटेड इंटरनेट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jun 2016 01:08 PM (IST)

    हर महीने इंटरनेट पैक को रिचार्ज कराना कितना मुश्किल होता है ये हम जानते हैं। सर्विस प्रोवाइडर्स ने डाटा प्लान्स इतने महंगे कर दिए हैं कि हर कोई इतने महंगे डाटा पैक्स अफोर्ड नहीं कर

    हर महीने इंटरनेट पैक को रिचार्ज कराना कितना मुश्किल होता है ये हम जानते हैं। सर्विस प्रोवाइडर्स ने डाटा प्लान्स इतने महंगे कर दिए हैं कि हर कोई इतने महंगे डाटा पैक्स अफोर्ड नहीं कर सकता है। ऐसे में जरा सोचिए अगर आपको बहुत ही कम रुपयों में इंटरनेट यूज करने को मिले तो कैसा हो। लीजिए, आपने सोचा और वोडाफोन ने आपके लिए ये ऑफर लांच कर दिया। जी हां, वोडाफोन ने महज 7 रुपये में 1 घंटे तक अनलिमिटेड 2 जी डाटा देने का ऐलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, अरे वाह! ये कंपनी दे रही है स्मार्टफोन, एलईडी टीवी, कार, सोना बिल्कुल मुफ्त, जानिए क्या है ऑफर

    कैसे उठाएं ऑफर का मजा?

    1- इसके लिए आपको अपने वोडाफोन के नंबर से *444*7# डायल करना होगा। इसके बाद ऑप्शन्स को फॉलो करना होगा।

    2- रिचार्ज के ऑप्शन को कंफर्म करने के बाद आपके पास एक confirmation मैसेज आ जाएगा कि आपकी सर्विसेज 4 घंटे के अंदर चालू कर दी जाएंगी।

    3- इसके अलावा आप इस ऑफर को E-TOP के जरिए भी पा सकते हैं।

    4- आपको बता दें कि आप *111*6# पर डायल करके अपने बचे हुए मिनट्स की भी जांच कर सकते हैं।

    डाटा पैक में क्या-क्या मिलेगा?

    इसमें आपको 2G EDGE 236kbps की स्पीड मिलेगी साथ ही आप 100 एमबी तक का डाटा भी डाउनलोड कर सकते हैं।