Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अरे वाह! ये कंपनी दे रही है स्मार्टफोन, एलईडी टीवी, कार, सोना बिल्कुल मुफ्त, जानिए क्या है ऑफर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jun 2016 01:00 PM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में एक करोड़ उपभोक्ताओं को खुद से जोड़ने में कामयाब हो पाया है और इसी के चलते कंपनी ने इस योजना का एलान किया है।

    वोडाफोन एक शानदार ऑफर लेकर आया है। वोडाफोन ने एक विशेष योजना Get a gift की घोषणा की है जिसके तहत आप हर मिनट शानदार ऑफर जीत सकते हैं। दरअसल, वोडाफोन दिल्ली-एनसीआर में एक करोड़ उपभोक्ताओं को खुद से जोड़ने में कामयाब हो पाया है और इसी के चलते कंपनी ने इस योजना का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, अब रोमिंग में कीजिए फ्री बातें नहीं लगेगा इनकमिंग का चार्ज, जानें क्या है ऑफर

    क्या-क्या जीत सकते हैं यूजर्स?

    टॉक टाइम (हर मिनट)

    स्मार्टफोन (हर दूसरे घंटे)

    एलईडी टीवी (हर दिन)

    बाइक (हर सप्ताह)

    कार (हर पंद्रह दिन)

    बंपर गिफ्ट के तौर पर सोना

    कैसे लें ऑफर?

    इसके लिए न तो आपको किसी सवाल का जवाब देना होगा और न ही कोई गेम खेलना होगा। इस ऑफर के लिए आपको सिर्फ वोडाफोन पर बने रहना होगा। आप अपने नंबर से कॉल कीजिए, ब्राउजिंग कीजिए और उसी दौरान रेंडम ड्रा के जरिए आपको ये गिफ्टस जीतने का मौका मिल सकता है। IT-led प्रोसेस के जरिए योग्य ग्राहकों को कंपनी की तरफ से गिफ्ट्स दिए जाएंगे।

    आपको बता दें कि ये ऑफर वोडाफोन के पोस्ट-पेड और प्री-पेड यूजर्स के लिए है। ये ऑफर 31 जुलाई 2016 तक जारी रहेगा। कंपनी के दिल्ली-एनसीआर के बिजनेस हेड अपूर्व मेहोत्रा ने कहा कि वोडाफोन ने प्रोग्राम दिल्ली-एनसीआर में 1 करोड़ कस्टमर्स के जुड़ने की खुशी में शुरु किया है।