Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अल्‍ट्रा-फास्‍ट 5G वायरलेस, पांच सेकेंड में होगी मूवी डाउनलोड

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 23 Feb 2016 02:48 PM (IST)

    अल्‍ट्रा-फास्‍ट तकनीक 5G तैयार हो रहा है जो वर्ष 2017 तक आ जाएगा। इसकी स्‍पीड इतनी अधिक होगी कि मात्र पांच सेकेंड में एक पूरी मूवी डाउनलोड हो जाएगी।

    मौजूदा इंटरनेट की स्पीड से 100 गुना ज्यादा तेज यानि इतना तेज कि महज पांच सेकेंड से भी कम समय में एक पूरी मूवी डाउनलोड हो जाएगी। यह है इंटरनेट की 5G स्पीड। साउथ लंदन के गिल्डफर्ड में दुनिया का सबसे तेज सेलफोन नेटवर्क तैयार करने का काम चल रहा है और यह वर्ष 2017 तक आ जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, यह बात दीगर है कि इंटरनेट की 4G स्पीड अभी दुनिया के सभी हिस्सों में नहीं पहुंची है। मगर, इंटरनेट को और तेज बनाने के लिए 5G तकनीक पर काम शुरू हो गया है। ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ सरे के कैंपस में सैमसंग और फुजित्सु जैसी टेक कंपनियां 5G तकनीक तैयार करने में जुटी हुई हैं। यह घोषणा स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट में की गयी।

    मूड है खराब, यह स्मार्ट बल्ब करेगा मूड ठीक करने में मदद

    यहां 5G को तैयार करने में जुटे शोधकर्ताओं का कहना है कि 2018 तक यह तकनीक सार्वजनिक उपयोग के लिए तैयार हो जाएगी। इस तकनीक के जरिये घर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और स्वचालित कारों को भी जोड़ा जा सकेगा। 5G तकनीक को तैयार करने में चीन, अमेरिका और स्वीडन जैसे देश की प्रतिष्ठित कंपनियां भी अरबों रुपये लगा रही हैं।

    एटीएंडट, जापान की डोकोमो और एरिकसन जैसी कंपनियां जल्द से जल्द 5G तकनीक तैयार कर लेना चाहती हैं और इसे सबसे पहले तैयार करने का श्रेय हासिल करना चाहती हैं। भले ही कंपनियां 2018 तक 5G तकनीक तैयार कर लें, लेकिन इसके लिए वैश्विक मानक तैयार करने में समय लग सकता है।

    बेहतर फोटो के लिए सोनी लाया 22.3MP का स्मार्टफोन कैमरा सेंसर, मात्र 3 सेकेंड में करेगा फोकस लॉक

    विशेषज्ञों के मुताबिक 2019 से पहले वैश्विक मानक तैयार होना संभव नहीं लग रहा, ऐसे में इसका सार्वजनिक इस्तेमाल इसके बाद ही हो सकेगा। वैश्विक मानकों के जरिये दुनियाभर की कंपनियां तकनीक के इस्तेमाल के लिए करार करती हैं।