मूड है खराब, यह स्मार्ट बल्ब करेगा मूड ठीक करने में मदद
मल्टीनेशनल मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी सोनी अब बल्ब मार्केट में भी कूद चुकी है
मल्टीनेशनल मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी सोनी अब बल्ब मार्केट में भी कूद चुकी है। अब कंपनी अपने प्रोजेक्ट्स को बढ़ाते हुए मल्टीफंक्शनल लाइट्स में भी अपना हाथ आजमाने जा रही है।
इन मल्टीफंक्शनल लाइट्स को तोशिबा एलईडी लाइटिंग टेक्नोलॉजी के तहत बनाया गया है, जो आपके मूड़ को सही करने के लिए अलग तरह का फुल स्पेक्ट्रम शो करती हैं। इन्हें स्मार्टफोन और वाइ-फाइ डिवाइसेज की मदद से चलाया जा सकता है।
पढ़ें, 169 जीबी स्टोरेज के साथ सस्ता आसुस लाइव स्मार्टफोन लांच
इनकी खास बात यह है कि इनमें बिल्ट-इन मोशन, लुमिन्नस, टेम्परेचर और हुमीडिटी सेंसर्स, मैमोरी कार्ड स्लॉट, इंफ्रारेड कंट्रोलर, स्पीकर और माइक्रोफोन आदि को शामिल किया है, जिससे यह आपके रूम में आने से आपके टीवी और एयर कंडीशनिंग को ओन कर देंगी, इसके साथ अन्य फीचर्स में म्यूजिक प्ले और मोशन डिटेक्टर अलार्म सिस्टम को शामिल किया गया है। अपने इन्ही फीचर्स की मदद यह मल्टीफंक्शनल बल्ब आपके मूड को ठीक करने में मदद करेगा|
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।