Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हांगकांग की ये कंपनी महज 700 रुपये में उतारेगी स्मार्टफोन

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 17 May 2016 04:00 PM (IST)

    भारत में अभी तक कई सस्ते स्मार्टफोन आए हैं, लेकिन उनका ट्रेक रिकॉर्ड खराब ही रहा है। इसी बीच एक और बेहद सस्ते स्मार्टफोन की चर्चा जोरों पर हैं। जी हां, प्राप्त खबरों की मानें तो महज 700 रुपये में एक और स्मार्टफोन भारत में आ सकता है

    भारत में अभी तक कई सस्ते स्मार्टफोन आए हैं, लेकिन उनका ट्रैक रिकॉर्ड खराब ही रहा है। इसी बीच एक और बेहद सस्ते स्मार्टफोन की चर्चा जोरों पर हैं। जी हां, प्राप्त खबरों की मानें तो महज 700 रुपये में एक और स्मार्टफोन भारत में आ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, इस अनोखे स्मार्टफोन में एकसाथ चलेंगे 2 व्हाट्स एप अकाउंट, जल्द हो रहा है लांच

    आपको बता दें कि हांगकांग की एक कंपनी ट्रैंन्शन होल्डिंग्स भारतीय बाजार में आईटेल मोबाइल लांच करने की तैयारी में हैं। ये कंपनी अपने स्मार्टफोन्स की शुरुआत महज 700 रुपये से करेगी। खबरों के मुताबिक ये कंपनी दो फेज में शुरुआत करने का प्लान कर रही है। जिसके तहत पहला फेज में नॉर्थ इंडिया और दूसरा फेज महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में ये स्मार्टफोन लांच किए जाएंगे। बताया जा रहा है कि ये फोन्स 6.0 मार्शमैलो पर काम करते हैं साथ ही सभी फोन्स डुअल सिम हैं।

    कंपनी की मानें तो इस प्लान में फीचर फोन और स्मार्टफोन दो सेगमेंट होंगे। फीचर फोन में भी तीन सीरिज होंगी, जिनमें स्मार्ट सेल्फी, स्मार्ट पावर और शाइन शामिल हैं। वहीं, कंपनी सूत्रों ने ये भी बताया कि भारत में पार्टनरशिप के लिए एयरटेल, वोडाफोन, शार्प, इंटेल, सैमंसग, सोनी, फेसबुक और जावा कॉन्टेक्ट करना पड़ सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner