इस अनोखे स्मार्टफोन में एकसाथ चलेंगे 2 व्हाट्स एप अकाउंट, जल्द हो रहा है लांच
अगर आप की तमन्ना है कि आप अपने फोन में एकसाथ दो व्हाट्स एप अकाउंट चलाएं तो अब खुश हो जाए! क्योंकि कूलपैड मैक्स एक ऐसा अनोखा स्मार्टफोन है, जिसमें यूजर एकसाथ दो व्हाट्स एप अकाउंट चला सकेंगे।
अगर आप की तमन्ना है कि आप अपने फोन में एकसाथ दो व्हाट्स एप अकाउंट चलाएं तो अब खुश हो जाए! क्योंकि कूलपैड मैक्स एक ऐसा अनोखा स्मार्टफोन है, जिसमें यूजर एकसाथ दो व्हाट्स एप अकाउंट चला सकेंगे। इस स्मार्टफोन को 20 मई को लांच किया जा रहा है। इस अनोखी डिवाइस की कीमत तकरीबन 15 से 20 हजार रुपये के बीच में होगी और फीचर्स भी अन्य फोन्स के मुकाबले बेहतर होंगे।
पढ़े: अगर आप भी बेडरुम में करते हैं अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो जरुर पढ़े
कूलपैड मैक्स की सबसे बड़ी खासियत तो यही है कि यह डिवाइस एकसाथ दो व्हाट्स एप अकाउंट को सपोर्ट करती है, इसमें 5.5 इंच फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले स्क्रीन है। यह एंड्रायड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, इंटरनल मैमोरी 32जीबी है, रियर कैमरा 13एमपी और फ्रंट कैमरा 5एमपी है। इस डिवाइस के 32जीबी वैरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर 3जीबी रैम के साथ है। चीन में कूलपैड मैक्स का 32जीबी वैरिएंट और 64जीबी वैरिएंट लांच हुआ था, जिसमें स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर 4जीबी रैम के साथ है।
इस डुअल सिम स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई सपोर्ट, ब्लूटूथ और वाई-फाई विकल्प भी उपलब्ध है। इसकी बैटरी 2,800mAh की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।