स्मार्टफोन खरीदते समय अगर दमदार बैटरी है आपकी पहली पसंद, तो इस टॉप 9 लिस्ट पर डालें नजर
स्मार्टफोन लेते समय हर कोई बैटरी बैकअप के बारे में जरुर जानना चाहता होगा। फोन की बैटरी कितनी दमदार क्यों न हो, लेकिन दिन खत्म होते-होते इसे फिर से चार्ज करना पड़ता है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन लेते समय हर कोई बैटरी बैकअप के बारे में जरुर जानना चाहता होगा। फोन की बैटरी कितनी दमदार क्यों न हो, लेकिन दिन खत्म होते-होते इसे फिर से चार्ज करना पड़ता है। ये परेशानी आपको भी आई होगी। ऐसे में हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स के ऑप्शन लाएं हैं जिनकी बैटरी आराम से 36 घंटों का बैकअप देती हैं। अगर आप भी ऐसा ही स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो नीचे दिए गए ऑप्शन्स पर एक नजर डालिए:
1- इंटेक्स क्लाउड S9
कीमत: 6,499 रुपये
इस फोन में 3,650 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जो 16 घंटों का टॉक टाइम और 200 घंटों का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। इसके साथ ही 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है। यह फोन 4जी सपोर्ट करता है। वहीं, क्लाउड S9 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर MT6737 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 16जीबी की मेमोरी दी गई है।
2- शाओमी रेडमी 3S
कीमत: 6,999 रुपये
इसमें 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 5 इंच का एचडी डिस्पले दिया गया है। ये फोन स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी मेमोरी से लैस है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
3- पैनासॉनिक एलुगा A2
कीमत: 7,899 रुपये
इस फोन की बैटरी 4000 एमएएच की है। ये फोन 3 जीबी रैम, 1 गीगाहर्ट्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। इसमें 8 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
4- शाओमी रेडमी नोट 3
कीमत: 9,999 रुपये
शाओमी रेडमी नोट 3 में 4000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले लगा है। ये फोन स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर और 2/3जीबी रैम से लैस है। इसमें 16/32जीबी की स्टोरेज है। इसमें बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल। यह 4G VoLTE सपॉर्ट करता है।
5- कूलपैड नोट 5
कीमत: 10,999 रुपये
यह सबसे सस्ता 4जीबी रैम वाला फोन है। इसमें 4010 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो डेढ़ दिन तक चल सकती है। इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर, 32 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस है।
6- यू यूनिकॉर्न
कीमत: 11,999 रुपये
इसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगी है। ये फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसका रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। यह 4G सपॉर्ट करता है।
7- शाओमी Mi मैक्स
कीमत: 14,999 रुपये
इसमें 4850 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसें स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर, 3जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज, 16 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
8- लेनोवो Z2 प्लस
कीमत: 17,999 रुपये
लेनोवो Z2 Plus में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 3जीबी रैम लगी है। इसमें 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल कैमरा का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
9- जिओनी मैराथन M5 प्लस
कीमत: 18,499 रुपये
M5 प्लस में 5020 एमएएच बैटरी लगी है, जो दो दिन तक आराम से चल जाती है। इसमें 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर, 3जीबी रैम दी गई है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।