Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूलपैड मेगा 3 और नोट 3एस स्मार्टफोन लॉन्च, अमेजन पर मात्र 6999 रुपये में उपलब्ध

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 30 Nov 2016 07:00 PM (IST)

    चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन मेगा 3 और नोट 3एस लॉन्च किए हैं। कूलपैड मेगा 3 तीन सिम कार्ड सपोर्ट करने वाला फोन है और इसकी कीमत 6,999 रुपये है

    Hero Image

    नई दिल्ली| चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन मेगा 3 और नोट 3एस लॉन्च किए हैं। कूलपैड मेगा 3 तीन सिम कार्ड सपोर्ट करने वाला फोन है और इसकी कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, कूलपैड नोट 3एस स्मार्टफोन 9,999 रुपये में मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर 7 दिसंबर से ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा कंपनी ने जानकारी दी है कि वह दिसंबर महीने में एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। बता दें कि कूलपैड मेगा 3 कंपनी के कूलपैड मेगा 2.5डी हैंडसेट का अपग्रेड वैरिएंट है। वहीं, कूलपैड नोट 3एस को कूलपैड नोट 3 का अपग्रेड बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कूलपैड मेगा 3 की सेसिफिकेशन्स:

    कूलपैड मेगा 3 की बात करें तो, यह स्मार्टफोन तीन सिम कार्ड को सपोर्ट करता है| इस 4जी फोन में 5.5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एमटी6737 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। मल्टीटास्किंग के लिए इसमें 2 जीबी रैम मौजूद है। 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे जरुरत पड़ने पर 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकेगा। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा|

    कैमरा:

    हैंडसेट में एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरे हैं। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी-ओटीजी, 4जी वीओएलटीई शामिल हैं। इस हैंडसेट का डाइमेंशन 154.4x4.76x8.35 मिलीमीटर है और वजन 170.5 ग्राम।

    कूलपैड नोट 3एस की स्पेसिफिकेशन्स:

    कूलपैड नोट 3एस में 5.5 इंच का आईपीएस एचडी डिस्प्ले है| स्पेसिफिकेशन के लिहाज से यह फोन मेगा 3 से ज्यादा पावरफुल नजर आता है। इसमें 1.36 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एमएसएम8929 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम मौजूद है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और यूजर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कूल यूआई 8.0 पर चलेगा।

    कैमरा:

    कूलपैड नोट 3एस में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और सेल्फी के दीवानों के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी-ओटीजी और 4जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।