इस नये बैटरी से मात्र 1 मिनट में चार्ज होगा आपका स्मार्टफोन
स्टैनफोर्ड वैज्ञानिकों द्वारा विकसित नयी एल्यूमिनियम बैटरी केवल एक मिनट में सेलफोन को चार्ज कर सकती है। मौजूदा लिथियम-आयन और अल्कलाइन बैटरियों की तुलना में नया एल्यूमिनियम बैटरी ज्यादा सुरक्षित है, यह आग नहीं पकड़ती है।
नई दिल्ली। स्टैनफोर्ड वैज्ञानिकों द्वारा विकसित नयी एल्युमिनियम बैटरी केवल एक मिनट में सेलफोन को चार्ज कर सकती है। मौजूदा लिथियम-आयन और अल्कलाइन बैटरियों की तुलना में नया एल्युमिनियम बैटरी ज्यादा सुरक्षित है, यह आग नहीं पकड़ती है।
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, होंगजी डाइ ने कहा, ‘हमने रिचार्जेबल एल्युमिनियम बैटरी विकसित किया है जो मौजूदा स्टोरेज डिवाइसेज को रिप्लेस करेंगी, जैसे अल्कलाइन बैटरिया जो पर्यावरण के लिए ठीक नहीं होती और लिथियम आयन बैटरियां आसानी से आग पकड़ लेती हैं।’ उन्होंने आगे बताया कि हमारी नयी बैटरी आग नहीं पकड़ेंगी।
बैटरियों के लिए एल्युमिनियम लंबे समय से बेहतरीन पदार्थ रहा है, क्योंकि यह कम कीमत के साथ कम ज्वलनशील और हाइ चार्ज स्टोरेज कैपेसिटी वाला है।
एल्युमिनियम-आयन बैटरी में दो इलेक्ट्रोड होते हैं- एल्युमिनियम का बना निगेटिव चार्ज वाला एनोड और पॉजिटिव चार्ज वाला कैथोड।
डाइ ने कहा, ‘लोगों ने विभिन्न पदार्थों के बने कैथोड का उपयोग किया है। हमने संयोग से ही ग्रेफाइट के उपयोग वाले सिंपल सॉल्यूशन को खोज निकाला, जो कि कार्बन है। हमारे अध्ययन में, हमने कुछ प्रकार के ग्रेफाइट मैटेरियल का पता लगाया जो हमें अच्छी परफार्मेंस देता है।’
टीम ने पॉलीमर के कोट वाले पाउच में आयन वाले लिक्विड इलेक्ट्रोलाइट के साथ एल्युमिनियम एनोड और ग्रेफाइट कैथोड को एक साथ रखा।
साल्ट होने की वजह से इलेक्ट्रोलाइट कमरे के तापमान पर लिक्विड में बदल गया, इसलिए यह काफी सुरक्षित है।
लाखों लैपटॉप और सेलफोन में उपयोग होने वाले पारंपरिक लिथियम आयन बैटरी से एल्युमिनियम बैटरी काफी सुरक्षित है।
स्मार्टफोन निर्माताओं को पता है कि लिथियम आयन बैटरी को चार्ज करने में घंटों का समय लग जाता है।
अन्य प्रयोगशालाओं में विकसित एल्युमिनियम बैटरी आमतौर पर केवल 100 चार्ज-डिस्चार्ज साइकिल के बाद खत्म हो जाती हैं। पर स्टैनफोर्ड बैटरी बिना किसी प्रकार के नुकसान के 7,500 साइकिल से ज्यादा चलती है।
पढ़ें: अब फ्लिपकार्ट नहीं बल्कि अमेजन व स्नैपडील पर धूम मचाएगी जियाओमी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।