Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब फ्लिपकार्ट नहीं बल्कि अमेजन व स्‍नैपडील पर धूम मचाएगी जियाओमी

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 07 Apr 2015 05:13 PM (IST)

    जियाओमी ने ऑनलाइन रिटेल के लिए फ्लिपकार्ट से अपनी विशेष पार्टनरशिप को खत्‍म कर दिया है और अब भारतीय बाजार में यह स्‍नैपडील और अमेजन पर अपने फोंस को बेचेगी।

    नई दिल्ली। बात जब बिजनेस की हो तो क्या वादे और क्या पुराने रिश्ते सभी को तांक पर रख दिया जाता है और उस वक्त अपने फायदे के लिए लोग जी-जान लगा देते हैं। कुछ ऐसा ही चीनी कंपनी जियाओमी ने ई-कॉमर्स जाइंट फ्लिपकार्ट के साथ किया है। चीनी फोन कंपनी जियाओमी ने स्नैपडील और अमेजन के लिए पूरे विश्वभर में ऑनलाइन रिटेलर में सबसे अग्रणी फ्लिपकार्ट को छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियाओमी ने ऑनलाइन रिटेल के लिए फ्लिपकार्ट से अपनी विशेष पार्टनरशिप को खत्म कर दिया है और अब भारतीय बाजार में यह स्नैपडील और अमेजन पर अपने फोंस को बेचेगी। जियाओमी ने भारत में अपने ब्रांड्स को फ्लिपकार्ट के प्लेटफार्म पर उतारा था और तब से अपने फोंस को यहीं बेच रही थी, हालांकि इसने एयरटेल व मोबाइल स्टोर से भी ऑफलाइन बिक्री किया।

    कंपनी ने भारत में जियाओमी एमआइ3 के साथ प्रवेश लिया था जो वर्ष 2014 के जुलाई माह में लांच किया गया था। तब से भारत में अनेकों हैंडसेट्स रिलीज किए गए, जो फ्लिपकार्ट पर फ्लैश सेल द्वारा बिके।

    गत आठ माह से मार्केट में पहुंच बनाने के लिए जियाओमी विभिन्न मॉडल्स के साथ प्रयोग कर रही है। जनवरी में जियाओमी रेडमी नोट 4 जी को भारत के कोने-कोने तक पहुंच बनाने के लिए कंपनी ने एयरटेल से पार्टनरशिप की और एयरटेल स्टोर्स पर इसे मुहैया कराया।

    रिपब्लिक डे पर भी कंपनी ने बिना किसी रजिस्ट्रेशन के फोन की बिक्री की।

    हाल ही में कंपनी ने चुनिंदा फोंस के ऑफलाइन सेल के लिए मोबाइल स्टोर से टाइ-अप किया है।

    सूत्रों के अनुसार, जियाओमी हाल ही में फ्लिपकार्ट सेल में अपने अपने फोन की परफॉर्मेंस से खुश नही है और उसे लगता है कि स्नैपडील उसके ब्रांड के लिए फ्लिपकार्ट से कहीं बेहतर प्लेटफार्म बन सकता है।

    पढ़ें: निकॉन लाया कूलपिक्स कैमरे के लिए नया ‘सेल्फी स्टिक’