निकॉन लाया कूलपिक्स कैमरे के लिए नया ‘सेल्फी स्टिक’
निकॉन ने नये सेल्फी स्टिक को लांच किया है जो इसके सभी कूलपिक्स कंपैक्ट कैमरे के लिए उपयुक्त है। इससे लोग खूबसूरत सेल्फी ले सकेंगे। 28.54 इंच की लंबाई वाले इस स्टिक का नाम एन- एमपी001 है, जो स्टैंडर्ड निकॉन ब्रांडेड सेल्फी स्टिक है।
नई दिल्ली। वर्तमान में सेल्फी लेने का शौक हर किसी को है। इसे देखते हुए निकॉन ने नये सेल्फी स्टिक को लांच किया है जो इसके सभी कूलपिक्स कंपैक्ट कैमरे के लिए उपयुक्त है। इससे लोग खूबसूरत सेल्फी ले सकेंगे। 28.54 इंच की लंबाई वाले इस स्टिक का नाम एन- एमपी001 है, जो स्टैंडर्ड निकॉन ब्रांडेड सेल्फी स्टिक है। यह निकॉन के पोर्टेबल एसेसरी सेक्शन में बेची जा रही है, यह ट्राइपॉड माउंट के द्वारा उपयुक्त कैमरे से जोड़ी जा सकती है। इसे जोड़ने के बाद आप आसानी से सेल्फ पोट्रेट तस्वीरें ले सकते हैं।
इस स्टिक का वजन 0.19 किग्रा है और यह 0.4 किग्रा के कैमरे को सपोर्ट कर सकता है। स्टिक के बॉटम में फोम की ग्रिप है ताकि इसे आसानी से पकड़ा जा सके और एक हैंड स्ट्रेप भी है जो स्टिक को कहीं भी ले जाने में आपकी मदद करे।
एनएन-एमपी001 मॉडल उन सेल्फी स्टिक्स से अलग है जो स्मार्टफोंस से जोड़े जाते हैं और शॉट्स लेने के साथ वायरलेस शटर उपलब्ध कराते हैं। इसे कैमरे से जोड़ा जा सकता है और आपसे करीब एक हाथ की दूरी पर पोजिशन किया जा सकेगा। कैमरे के सेल्फ टाइमर का उपयोग करते हुए यूजर शॉट्स प्लान कर सकता है।
अफसोस की बात यह है कि यह आकर्षक एसेसरी केवल निकॉन के कूलपिक्स कैमरे के साथ ही काम कर सकता है। इसलिए यदि आप इस प्रोडक्ट को खरीद रहे हैं तो निकॉन का ही खरीदें।
सेल्फी स्टिक्स दुनिया में लोकप्रिय हो रहा है। काफी सारे म्यूजियम्स और पब्लिक वेन्यू में सुरक्षा के मद्देनजर स्टिक्स पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।