टर्की में डिमांड के बाद अनब्लॉक हुआ ट्विटर
टर्की ने ट्विटर से कुछ तस्वीरों को हटाने की मांग की थी, जिसमें आतंकियों द्वारा एक प्रासक्यूटर को बंदूक के निशाने पर गिरफ्त में लिया गया था। टर्की के इस मांग को ट्विटर ने स्वीकार कर लिया। उल्लेखनीय है कि ट्विटर पर बैन भी लगा दिया गया है।
नई दिल्ली। टर्की ने ट्विटर से कुछ तस्वीरों को हटाने की मांग की थी, जिसमें आतंकियों द्वारा एक प्रासक्यूटर को बंदूक के निशाने पर गिरफ्त में लिया गया था। टर्की के इस मांग को ट्विटर ने स्वीकार कर लिया। उल्लेखनीय है कि ट्विटर पर बैन भी लगा दिया गया था और कुछ घंटों बाद ही डिमांड को देखते हुए अनब्लॉक कर दिया गया।
अपह्त इंस्तांबुल प्रासक्यूटर की तस्वीरों को हटाने का आदेश इंस्तांबुल कोर्ट ने यूट्यूब को भी दिया और इसे ब्लॉक कर दिया गया।
इंस्तांबुल का प्रासक्यूटर, महमत सेलीम किराज की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गयी थीं, बंधक बनाने के बाद पुलिस व आतंकियों की मुठभेड़ में उनकी मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया, ‘अकाउंट को बंद करने और तस्वीरों को हटाने के बाबत ट्विटर सहमत हो गया है। कुछ घंटों बाद ही यह वेबसाइट फिर से खोल दिया गया’
यह माइक्रो ब्लॉगिंग साइट कोर्ट के आदेश पर अपील करने की सोच रहा है।
इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया साइट्स भी प्रभावित हुए हैं। फेसबुक ने कहा कि वह वह भी कोर्ट के आदेश का पालन कर रहा है और कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि कोर्ट में इस बाबत अपील की जाएगी।
कोर्ट में एक शिकायत आने के बाद, टर्की में ट्विटर और विडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब ब्लॉक कर दिया गया।
फिलहाल टर्की के टेलीकॉम रेग्युलेटर कमेंट के लिए उपलब्ध नहीं हैं और न ही उनके वेबसाइट पर किसी तरह का स्टेटमेंट है। वहां के कई अखबारों का कहना है कि यह ब्लॉक इंस्तांबुल के प्रॉसक्यूटर को बंदूक की नोक में पकड़े जाने तस्वीरों के सोशल मीडिया में आने के बाद लागू किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।