Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाटा ने देश को दिया पहला औद्योगिक रोबोट, जानें कीमत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 11:15 AM (IST)

    टीएएल मैन्यूफैक्चरिंग सॉल्यूशन्स के दो किलो पेलोड वाले रोबोट ब्राबो की कीमत पांच लाख रुपये है। जबकि 10 किलो के पेलोड वाले रोबोट का दाम सात लाख रुपये है।

    टाटा ने देश को दिया पहला औद्योगिक रोबोट, जानें कीमत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। टाटा समूह ने भारत का पहला स्वदेशी औद्योगिक रोबोट मंगलवार को यहां पेश कर दिया। ब्राबो नामक यह रोबोट देश में ही डिजाइन व मैन्यूफैक्चर किया गया है। टाटा मोटर्स की सहयोगी टीएएल मैन्यूफैक्चरिंग सॉल्यूशंस ने इसके दो वेरिएंट उतारे हैं। इनकी कीमत पांच लाख और सात लाख रुपये रखी गई है। टीएएल के चेयरमैन आरएस ठाकुर यह जानकारी दी। इन्हें कामगारों के पूरक के तौर पर खतरनाक, दोहराव वाले, ज्यादा वॉल्यूम और अधिक समय लेने कामों को अंजाम देने के लिए तैयार किया गया है। ठाकुर ने कहा कि टीएएल पहले ही रोबोट का पेटेंट करा चुकी है। दो किलो पेलोड वाले ब्राबो की कीमत पांच लाख रुपये है। जबकि 10 किलो के पेलोड वाले रोबोट का दाम सात लाख रुपये है। उनकी कंपनी अब तक 25 ब्राबो बेच चुकी है। साथ ही 30 ऐसे रोबोट ट्रायल के लिए लगाए गए हैं। कंपनी इन बायबैक गारंटी भी दे रही है। इसके तहत ब्राबो के काम से संतुष्ट नहीं होने पर ग्राहक छह महीने बाद इसे लौटाकर अपने पैसे वापस ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने इस रोबोट केविकास पर बीते तीन वर्षों के दौरान 10 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। इसकी डिजाइनिंग में समूह की अन्य कंपनी टाटा एलेक्सी ने सहयोग दिया है, जबकि टाटा ऑटोकॉम्प ने इसके कई अहम कलपुर्जे बनाए हैं। ब्राबो के साथ टीएएल देश में इंडस्टियल मैन्यूफैक्चरिंग को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।

    क्या होगा फायदा?

    ठाकुर ने कहा कि इस रोबोट की वजह से उत्पादकता में 30 फीसद तक का इजाफा हो सकता है। यह विदेशी रोबोट से 40 फीसद तक सस्ता होगा। इस पर मेंटीनेंस खर्च भी काफी कम आएगा। इस रोबोट की खरीद पर आई लागत 15 से 18 महीने में निकल आएगी। यह रोबोट छोटे व मझोले उद्यमों के लिए खास तौर पर मुफीद साबित होगा। यह बड़े स्तर की मैन्यूफैक्चरिंग करने वाली उन कंपनियों की जरूरत को भी पूरा करेगा, जिन्हें प्रतिस्पर्धी लागत वाले ऑटोमेटेड सॉल्यूशंस चाहिए।

    इन सेक्टरों में होगा इस्तेमाल:

    ऑटोमोटिव, लाइट इंजीनियरिंग, प्रेसीजन मशीनिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, प्लास्टिक्स, लॉजिस्टिक्स, शिक्षा, एयरोस्पेस और इंजीनियरिंग।मुंबई में मंगलवार को स्वदेशी तकनीक से निर्मित देश के पहले औद्योगिक ब्राबो रोबोट के दो वेरिएंट लांच किए गये। यह विदेशी रोबोट से तीस से चालीस प्रतिशत सस्ते होंगे और मेंटीनेंस का खर्च भी काफी कम होगा।

    यह भी पढ़ें,

    माइक्रोमैक्स और फ्लिपकार्ट 6 से 12 हजार रुपये के बीच लॉन्च करेंगे सस्ते स्मार्टफोन

    रिलायंस जियो प्राइम यूजर्स के लिए लाया धन धना धन ऑफर, जानें इससे जुड़ी छोटी बड़ी हर बात

    मेक इन इंडिया का असर, देश में उपकरण निर्माण करने में सैमसंग, इंटेक्स और राईजिंग स्टार टॉप पर 

    comedy show banner
    comedy show banner