Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी पहचान साबित करने के बाद ही करा पाएंगे प्रीपेड सिम कार्ड रिचार्ज

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 07 Feb 2017 04:30 PM (IST)

    सरकार ने कहा है कि ग्राहक अपनी पहचान साबित करे सिम रिचार्ज नहीं करा पाएंगे

    अपनी पहचान साबित करने के बाद ही करा पाएंगे प्रीपेड सिम कार्ड रिचार्ज

    नई दिल्ली। भारत सरकार एक ऐसा प्लान लाने जा रही है, जिसके तहत प्री-पेड सिम कार्ड होल्डर्स अपनी पहचान साबित करने के बाद ही सिम रिचार्ज करने की इजाजत दी जाएगी। सरकार यह बात सुप्रीम कोर्ट से कही है। अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने बताया कि सरकार आधार से जुड़े केवाईसी जैसे प्रोजेक्ट को लेकर जल्दबाजी में आगे नहीं बढ़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार लेन-देन में पारदर्शिता सुनिश्चित करना चाहती है। आपको बता दें कि मोबाइल के जरिए लेन-देन बढ़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीफ जस्टिस ने सरकार का किया विरोध:

    इस फैसले को लेकर चीफ जस्टिस ने सरकार का विरोध किया है। लेकिन अटॉर्नी जनरल सरकार के फैसले का समर्थन कर रहे हैं। मुकुल रोहतगी ने कहा है कि आधार को जरुरी करने के लिए कानून पेश कर दिया गया है। रोहतगी ने दावा किया कि अब तक भारत में 110 करोड़ लोग अपना आधार कार्ड बनवा चुके हैं। लेकिन 75 साल से ज्यादा उम्र के कुछ लोग इभी आधार से नहीं जुड़े हैं।

    अटॉर्नी जनरल ने दी दलील:

    अटॉर्नी जनरल ने कहा है कि आधार कार्ड के जरिए सरकार फर्जी पीडीएस कार्डधारकों को हटाने में कामयाब हुई है। इससे 40,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की सब्सिडी का लीकेज खत्म करने में मदद मिली है। साथ ही उन्होंने कहा, 'पहचान पत्र के बाकी माध्यमों की नकल की जा सकती है, लेकिन आधार में बायोमीट्रिक्स की कॉपी नहीं की जा सकती है। सरकार सभी मोबाइल फोन ग्राहकों के लिए आधार से जुड़े केवाईसी की तैयारी में है। हालांकि, इसमें वक्त लगेगा और यह रातोरात नहीं किया जा सकता।'

    यह भी पढ़े,

    फ्लिपकार्ट पर महज 3999 रुपये में मिल रहा एप्पल आईफोन 6, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

    एप्पल को पछाड़ गूगल बना इस साल का सबसे लोकप्रिय Brand, वैल्यू में 24% की ग्रोथ

    स्नैपडील पर मिल रहा सैमसंग गैलेक्सी J5 प्राइम पर Big डिस्काउंट, 13 एमपी कैमरा है खासियत