एंड्रॉयड पर सोनी की सोशलाइफ न्यूज ऐप
सोनी एक्सपेरिया रेंज के लिए खासतौर पर डेवलप की गई सोशलाइफ न्यूज एप को सोनी ने अब दूसरे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

नई दिल्ली। सोनी एक्सपेरिया रेंज के लिए खासतौर पर डेवलप की गई सोशलाइफ न्यूज एप को सोनी ने अब दूसरे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर दिया है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
सोशललाइफ न्यूज एप एंड्रॉयड 4.1 वर्जन से ऊपर की डिवाइसेज को सपोर्ट करेगी। इस एप में यूजर न्यूज के साथ फेसबुक पोस्ट्स, टवीट्स, यूट्यूब वीडियोज को एक ही एप में एक्सेस कर सकेंगे। यह एप फिल्पबोर्ड या गूगल न्यूजस्टैंड की तरह काम करती है। गूगल ने इस एप के लिए 250 से ज्यादा न्यूज ऑर्गेनाइजेशंस के साथ एफिलिएशन किया है। इसके अलावा, इसका विजेट भी होमस्क्रीन पर एड कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।