सोनी का नया लैपटॉप वायो फ्लिप
सोनी ने अपना लेटेस्ट अल्ट्रा प्रीमियम लैपटॉप लांच किया है। इसका नाम वायो फ्लिप है। यह 13, 14 व 15इंची के टच स्क्रीन में उपलब्ध है।

नई दिल्ली। सोनी ने अपना लेटेस्ट अल्ट्रा प्रीमियम लैपटॉप लांच किया है। इसका नाम वायो फ्लिप है। यह 13, 14 व 15इंची के टच स्क्रीन में उपलब्ध है।
इसकी खासियत यह है कि आप लैपटॉप मोड से टैबलेट मोड में आसानी से जा सकते हैं। साथ ही इसमें सोनी ब्राविया टीवी की तरह ही डिसप्ले टेक्नॉलाजी है। यह चौथे जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर व 4 जीबी रैम से भी लैस है। फ्लिप 13 में 128 जीबी का एसएसडी है जबकि 14 व 15 इंची वर्जन में 1 टीबी हाइब्रिड हार्ड ड्राइव पोर्ट है जिसमें एचडीएमआई, इथरनेट, यूएसबी 3.0 पोर्ट्स और मल्टी कार्ड रीडर शामिल है। वायो फ्लिप 13 में 8 मेगा पिक्सल रियर कैमरा है। सोनी के अनुसार नोटबुक 7.5 घंटे की बैटरी लाइफ को सपोर्ट करता है।
जोलो क्यू 700 एस
जोलो के 8.9 मिमी मोटाई वाले नये स्मार्टफोन में 1.3 जीएच जेड क्वाड कोर प्रोसेसर है। मेटैलिक फिनिशिंग के साथ यह दो रंगों- गोल्ड व मेटैलिक में उपलब्ध है। इसका स्क्रीन 854 गुणा 480 पिक्सल के रिज्योलूशन वाला है। इसमें डुअल कैमरा भी है- 8 एमपी रियर और वीजीए फ्रंट। साथ ही इसमें 1 जीबी रैम, 4 जीबी इंटर्नल स्टोरेज, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और 1800 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिीविटी के लिए इसमें एक्सेलरोमीटर, प्राक्सिमिटी सेंसर और एंबिएंट लाइट सेंसर के साथ वाई फाई, ब्लूटूथ व 3जी है।
डेल की वेन्यू टैबलेट फैमिली
डेल ने दो एंड्रायड टैबलेट, वेन्यू 7 और वेन्यू 8, को लांच किया है। इसका स्क्रीन 1280 गुणा 800 पिक्सल रिज्योलूशन के साथ 7 व 8 इंच का है। दोनों में समान हार्डवेयर है। डुअल कोर इंटेल एटम प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के सहारे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
दोनों टैबलेट में 4100 एमएएच बैटरी है साथ ही डेल 10 घंटे के फुल एचडी विडियो का दावा भी करता है। हालांकि दोनों में कुछ अंतर भी है। वेन्यू 7 में 3 एमपी रियर और वीजीए फ्रंट कैमरा है जबकि वेन्यू 8 में 5 एमपी रियर और 2 एमपी फ्रंट कैमरा है। वेन्यू 8 वाईफाई और 3जी वैरिएंट दोनों में ही उपलब्ध है जबकि वेन्यू 7 बस वाई फाई के साथ है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।