Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sony Xperia XZs स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, जानें डिटेल्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Apr 2017 10:37 AM (IST)

    Sony Xperia XZs नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान दोपहर 2 बजे लॉन्च किया जाएगा

    Sony Xperia XZs स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, जानें डिटेल्स

    नई दिल्ली। जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन Xperia XZs लॉन्च करने वाली है। यह फोन नई दिल्ली में एक इवेंट के दौरान दोपहर 2 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को सबसे पहले MWC 2017 में Xperia XZ Premium, Xperia XA1 और Xperia XA1 Ultra स्मार्टफोन्स के साथ लॉन्च किया गया था। Sony Xperia XZs स्मार्टफोन को इससे पहले आइस ब्लू, वार्म सिल्वर और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया था। आपको इस फोन के फीचर्स एक बार फिर बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sony Xperia XZs के फीचर्स:

    इसमें 5.2 इंच का फुल एचडी ट्रिल्युमिनियस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x1920 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। पहला वेरिएंट 32 जीबी स्टोरेज से लैस होगा। वहीं, दूसरा वेरिएंट 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस होगा। दोनों की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह सिंगल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

    फोटोग्राफी के लिए इसमें 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2900 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस + ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी (यूएसबी 3.1) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़े,

    आइडिया ने जियो को टक्कर देने के लिए पेश किया नया प्लान, हर दिन मिलेगा 1 जीबी 4जी डाटा

    यह कंपनी महज 35 रुपये में दे रही 1 जीबी इंटरनेट डाटा

    अमेजन दे रहा Big Discount, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 9000 रुपये तक का ऑफर
     

    comedy show banner
    comedy show banner