Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sony Xperia XZ की कीमत में हुई 10000 रुपये की भारी कटौती, 13 एमपी फ्रंट कैमरा से है लैस

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Mar 2017 11:00 AM (IST)

    सोनी ने एक्सपीरिया एक्सजेड की कीमत में भारी कटौती की है

    Sony Xperia XZ की कीमत में हुई 10000 रुपये की भारी कटौती, 13 एमपी फ्रंट कैमरा से है लैस

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी ने अपने प्रीमियम हैंडसेट एक्सपीरिया एक्सजेड की कीमत में भारी कटौती की है। लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 51,990 रुपये थी। लेकिन बाजार में कंपनी ने इस फोन को 49,990 रुपये में उपलब्ध कराया था। इसके बाद सोनी ने भारत की अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक्सपीरिया एक्सजेड को 41,990 रुपये की कीमत के साथ लिस्ट किया है। यह कटौती स्थायी है या अस्थाई इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। आपको बता दें कि यह फोन सिर्फ ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर ही उपलब्ध है। अमेजन पर एक्सपीरिया एक्सजेड 39,990 रुपये में उपलब्ध है, जिसका मतलब इस फोन पर 10,000 रुपये की भारी कटौती की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड के फीचर्स:

    इस फोन में 5.5 इंच ट्रिल्युमिनस एचडीआर डिस्प्ले है जो 4के (2160 x 3840) रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 540 जीपीयू दिया गया है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सोनी के नए मोशन आई कैमरा सिस्टम से लैस है। इससे 5 गुना तेजी से इमेज स्कैनिंग और डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। अगर बैटरी की बात की जाए तो फोन को पावर देने के लिए इसमें 3230 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है

    यह भी पढ़े,

    अब आया लिप पासवर्ड, जानें कैसे अनलॉक होगा आपका स्मार्टफोन

    एप्पल आईपैड प्रो के नए 10.5 इंच वर्जन की बिक्री अप्रैल में होगी शुरू: रिपोर्ट

    मोटो जी5 प्लस पर फ्लिपकार्ट दे रहा 10000 रुपये का Buyback Guarantee ऑफर समेत 10 फीसदी का डिस्काउंट