Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनी Xperia XZ Premium का ब्रॉन्ज पिंक कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से है लैस

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 25 Apr 2017 10:40 AM (IST)

    इस फोन का नया कलर वेरिएंट ब्रॉन्ज पिंक पेश कर दिया गया है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैडल से दी है

    सोनी Xperia XZ Premium का ब्रॉन्ज पिंक कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से है लैस

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी ने अपने एक्सपीरिया एक्सजेड प्रीमियम हैंडसेट को फरवरी में आयोजित हुए MWC 2017 में लॉन्च किया था। इस फोन की खासियत इसका प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 है। उस समय इस फोन को ल्युमिनयस क्रोम और डीपसी ब्लैक कलर वेरिएंट में उतारा गया था, जिसके बाद अब कंपनी ने इस फोन का नया कलर वेरिएंट ब्रॉन्ज पिंक पेश कर दिया गया है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैडल से दी है। साथ ही इस फोन की एक फोटो भी पोस्ट की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड प्रीमियम के फीचर्स:

    इस फोन में 5.5 इंच ट्रिल्युमिनस एचडीआर डिस्प्ले है जो 4के (2160 x 3840) रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 540 जीपीयू दिया गया है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सोनी के नए मोशन आई कैमरा सिस्टम से लैस है। इससे 5 गुना तेजी से इमेज स्कैनिंग और डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। 

    अगर बैटरी की बात की जाए तो फोन को पावर देने के लिए इसमें 3230 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस+ग्लोनास, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी (यूएसबी 3.1) पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें:

    जियो लाया नया ऑफर, 420 दिन के लिए दे रहा 810 GB डाटा, जानिए प्लान डिटेल्स

    मोटोरोला के मोटो G4 प्ले को मिल रहा एंड्रायड नॉगट अपडेट

    इस स्मार्टफोन के साथ रिलायंस जियो दे रहा है 100 जीबी 4जी डाटा बिल्कुल मुफ्त