सोनी Xperia XZ Premium का ब्रॉन्ज पिंक कलर वेरिएंट हुआ लॉन्च, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से है लैस
इस फोन का नया कलर वेरिएंट ब्रॉन्ज पिंक पेश कर दिया गया है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैडल से दी है
नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी ने अपने एक्सपीरिया एक्सजेड प्रीमियम हैंडसेट को फरवरी में आयोजित हुए MWC 2017 में लॉन्च किया था। इस फोन की खासियत इसका प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 है। उस समय इस फोन को ल्युमिनयस क्रोम और डीपसी ब्लैक कलर वेरिएंट में उतारा गया था, जिसके बाद अब कंपनी ने इस फोन का नया कलर वेरिएंट ब्रॉन्ज पिंक पेश कर दिया गया है। इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैडल से दी है। साथ ही इस फोन की एक फोटो भी पोस्ट की है।
Introducing #Xperia XZ Premium in Bronze Pink... Turning heads with warm, blush tones and diamond-cut: https://t.co/cb69RZuGi7 pic.twitter.com/empESGzNdP
— Sony Xperia (@sonyxperia) 24 April 2017
सोनी एक्सपीरिया एक्सजेड प्रीमियम के फीचर्स:
इस फोन में 5.5 इंच ट्रिल्युमिनस एचडीआर डिस्प्ले है जो 4के (2160 x 3840) रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 540 जीपीयू दिया गया है। इसमें 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। यह कैमरा सोनी के नए मोशन आई कैमरा सिस्टम से लैस है। इससे 5 गुना तेजी से इमेज स्कैनिंग और डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
अगर बैटरी की बात की जाए तो फोन को पावर देने के लिए इसमें 3230 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस+ग्लोनास, एनएफसी और एक यूएसबी टाइप-सी (यूएसबी 3.1) पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।