मोटोरोला के मोटो G4 प्ले को मिल रहा एंड्रायड नॉगट अपडेट
खबरों की मानें तो इस फोन में जून में अपडेट दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने नॉगट अपेडट मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस में दिया था
नई दिल्ली (जेएनएन)। मोटोरोला कंपनी जल्द ही अपने मोटो जी4 प्ले में एंड्रायड 7.0 नॉगट अपडेट देने जा रही है। खबरों की मानें तो इस फोन में जून में अपडेट दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने नॉगट अपेडट मोटो जी4 और मोटो जी4 प्लस में दिया था। आपको बता दें कि जी4 प्ले अगस्त में लॉन्च किया गया था। खबरों की मानें तो इस बात की पुष्टि एंड्रायड अथॉरिटी ने की है। इस फोन की कीमत 8,999 रुपये है।
मोटो G4 प्ले के फीचर्स:
इस फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 क्वाडकोर प्रोसेसर और 2 जीबी से लैस है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो एलईडी फ्लैश, 4एक्स डिजिटल जूम और 1080पी वीडियो रिकॉर्डिंग से लैस है। साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी के मुताबिक एक बार फुल चार्ज करने के बाद यह फोन पूरे दिन काम कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G एलटीई सपोर्ट के अलावा डुअल सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन को एंड्रायड 6.0 के साथ पेश किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।