Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्नैपडील लाया 'विश फॉर इंडिया' सेल, हार्डडिस्क पेनड्राइव मोबाइल समेत कई गैजेट पर मिल रही है छूट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 09 Aug 2016 06:45 PM (IST)

    मॉनसून की रफ्तार भले ही थोड़ी धीमी पड़ गई हो, लेकिन अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो आपके लिए ऑफर की बरसात जारी है

    मॉनसून की रफ्तार भले ही थोड़ी धीमी पड़ गई हो, लेकिन अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो आपके लिए ऑफर की बरसात जारी है। मंगलवार से स्नैपडील भी आप पर ऑफर्स की बरसात करने वाला है| स्नैपडील की विश फॉर इंडिया सेल की शुरुआत आज से हो रही है, जबकि अमेजन ग्रेट इंडिया सेल का आज दूसरा दिन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइये जाने इस डील में मिलने वाले कुछ बेहतरीन ऑफर्स के बारे में:

    चूंकि गैजेट्स में लोगों को मोबाईल सबसे अधिक पसंद है तो सबसे पहले बात करते हैं मोबाइल की, स्नैपडील एस बाइक मोड वाले सैमसंग गैलेक्सी जे3 को 8,290 रुपये में दे रही है। इसके अलावा आसुस जेनफोन लेजर 2 फोन 8,499 रुपये, माइक्रोमैक्स यूनाइट 4 प्रो 6,999 रुपये, इंटेक्स क्लाउड ब्रीज 3,499 रुपये, इनफोकस एम370 फोन 4,499 रुपये और लेनोवो ए1000 स्मार्टफोन 3,799 में मिल रहा है। ये स्मार्टफोन हमारे लिए इस कीमत पर सबसे बेहतर विकल्प नहीं हो सकते लेकिन, अगर आप बाजार में इन स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो यह खरीदारी का अच्छा समय है।

    स्नैपडील सीगेट बैकअप प्लस स्लिम 1 टीबी पोर्टेबल एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव 4,299 रुपये में दे रही है, जो किसी हार्ड ड्राइव के लिए अब तक की सबसे अच्छी कीमत नहीं है। लेकिन इस ड्राइव के साथ 3 साल की वारंटी व 200 जीबी क्लाउड स्टोरेज मिल रही है। इसके अलावा आप सैनडिस्क क्रूजर ब्लेड 16 जीबी की दो पेन ड्राइव 559 रुपये में या फिर क्लास 10 सैनडिस्क माइक्रोएसडी कार्ड 278 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इंटेल कोर आई3, 4 जीबी रैम, 1 टीबी हार्ड ड्राइव और उबंतू ओएस के साथ डेल इंस्पिरॉन 25,699 रुपये में उपलब्ध है। यह डील कुछ लोगों को आकर्षित कर सकती है।

    इसके साथ ही विश फॉर इंडिया स्नैपडील सेल में एयर कंडीशनर, टेलीविजन, वॉशिंग मशीन और कई दूसरे छोट-बड़े अप्लायंस पर भी ऑफर मिल रहे हैं। फैशन और रोजमर्रा की जरूरत वाली चीजों पर भी खासी छूट दी जा रही है।

    यह भी पढ़े,

    शाओमी ने बेचे 10 लाख से ज्यादा हैंडसेट, भारत में जल्द ही लाएगा एयर प्यूरिफायर

    शाओमी रेडमी 3एस प्राइम आज से फ्लैश सेल में उपलब्ध

    अमेजन ग्रेट इंडियन सेल का दूसरा दिन, आज भी कई स्मार्टफोन्स और डिवाइस पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

    comedy show banner
    comedy show banner