Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन सेल: 8000 रुपए की कीमत में खरीदना है स्मार्टफोन, ये हैं अच्छे ऑप्शन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 27 Sep 2017 12:40 PM (IST)

    त्यौहारी सीजन में मुनाफा कमाने के इरादे से ई-कॉमर्स कंपनियां उपभोक्ताओं को खास ऑफर्स के साथ शानदार फोन्स उपलब्ध करवा रही हैं

    ऑनलाइन सेल: 8000 रुपए की कीमत में खरीदना है स्मार्टफोन, ये हैं अच्छे ऑप्शन

    नई दिल्ली (जेएनएन)। इस फेस्टिव सीजन अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन कई डील्स उपलब्ध हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स ने सेल का आयोजन किया है जिसके तहत कूलपैड, सैमसंग और मोटोरोला के स्मार्टफोन्स पर 2,000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां हम आपको तीन ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें 8,000 रुपये से कम कीमत में खरीद जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy J3 Pro:

    यह ऑफर पेटीएम मॉल पर उपलब्ध है। 19 फीसद डिस्काउंट के साथ यह फोन 7,090 रुपये में खरीद जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 8,800 रुपये है। अगर आप SAVE5 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करते हैं तो 5 फीसद का कैशबैक (अधिकतम कैशबैक 9,999 रुपये) दिया जाएगा। साथ ही आईसीआईसीआई का क्रेडिट व डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 1,500 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा।

    Motorola Moto C:

    यह ऑफर भी पेटीएम मॉल पर उपलब्ध है। इसे 6,799 रुपये के बजाय 5,870 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर ग्राहक MOB21 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 21 फीसद तक का कैशबैक (अधिकतम 20,000 रुपये) दिया जाएगा। साथ ही GET20 प्रोमोकोड का इस्तेमाल करने पर 21 फीसद (अधिकतम 10,000 रुपये) तक का कैशबैक दिया जाएगा। इस फोन पर भी आईसीआईसीआई बैंक ऑफर उपलब्ध हैं।

    Coolpad Note 5 Lite:

    यह ऑफर अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 7,499 रुपये हैं। इसे 2,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 6,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह ऑफर फिलहाल अमेजन प्राइम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें:

    जियोफाइ हॉटस्पॉट पर हुआ 50 प्रतिशत का प्राइस कट, एयरटेल डोंगल पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट

    सोनी और सैमसंग के स्मार्टफोन्स की कीमत में हुआ Price cut

    शुरु हुई ऑनलाइन फेस्टिव सीजन सेल, 10 तोला सोना और 2 लाख रु जीतने का मौका

     

    comedy show banner
    comedy show banner