Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएम कार्ड हुए पुराने, अब स्मार्टफोन से निकाल सकेंगे पैसे

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jul 2016 12:00 PM (IST)

    कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें अचानक पैसे की जरुरत पड़ जाती है लेकिन उस समय हमारे पास एटीएम कार्ड नहीं होता। ऐसे में क्या करते हैं आप

    कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें अचानक पैसे की जरुरत पड़ जाती है लेकिन उस समय हमारे पास एटीएम कार्ड नहीं होता। ऐसे में क्या करते हैं आप। अब जाहिर सी बात है कि एटीएम कार्ड लेने घर तो जाएंगे नहीं आप। तो क्या हुआ अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है, बिना एटीएम कार्ड के भी आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। क्या हुआ हैरान रह गए। जी हां, विशेषज्ञों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में एटीएम कार्ड का इस्तेमाल ही बंद हो जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, यह क्या! व्हाट्सएप हुआ बैन, जानें आखिर क्या है माजरा

    स्मार्टफोन से कैसे निकलेंगे पैसे?

    इसके लिए सिर्फ एक एप डाउनलोड करनी होगी और आप जब चाहें तब पैसे निकल पाएंगे। इस एप के जरिए एक कोड जनरेट होगा और इस कोड के जरिए एटीएम मशीन आपको पैसा दे देगी। आमतौर पर डेबिट कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन में 30 से 40 सेकेंड का समय लगता है लेकिन इस तकनीक से महज 10 सेकेंड में ही आपके पास पैसे आ जाएंगे।

    आपको बता दें कि फिलहाल ये एप अमेरिका समेत कई देशों में सक्रिय है। लोग डेबिट कार्ड छोड़ इस सेवा का इस्तेमाल करने लगे हैं। अमेरिका में अब तक करीब 2000 एटीएम मशीन्स को इंस्टॉल किया जा चुका है जिसमें डेबिट कार्ड की जरुरत नहीं होती है। उम्मीद जताई जा रही है कि ये एप जल्द ही भारत में भी लांच कर दी जाएगी।

    पढ़े, व्हाट्सएप पर चैटिंग एक्सपीरियंस होगा दोगुना, अब अलग तरीके से लिखे जाएंगे मैसेज

    सुरक्षा के लिहाज से भी इसे अच्छा बताया जा रहा है। जाहिर है कि हैकर्स को इस तकनीक से सिर्फ निराशा ही हाथ लगेगी।