Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप पर चैटिंग एक्सपीरियंस होगा दोगुना, अब अलग तरीके से लिखे जाएंगे मैसेज

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 19 Jul 2016 02:00 PM (IST)

    व्हाट्सएप अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए एक नया फॉन्ट लेकर आया है। ये अपडेट आईओएस और एंड्रायड दोनों के लिए ही है

    व्हाट्सएप अपने यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए एक नया फॉन्ट लेकर आया है। ये अपडेट आईओएस और एंड्रायड दोनों के लिए ही है। व्हाट्सएप का ये नया वर्जन एंड्रायड यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इसके साथ ही आईओएस beta यूजर्स के लिए भी एपल स्टोर पर ये अपडेट उपलब्ध है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, पोकेमॉन गो ने बनाया सभी को दीवाना, जाने इस गेम के बारे में

    इस फॉन्ट का नाम FixedSys है जो कि विंडोज में भी उपलब्ध है। फिलहाल व्हाट्सएप में दिखने वाला ये एक ही फॉन्ट होगा। इसके तहत अगर यूजर को अलग फॉन्ट के साथ कुछ भी लिखना है तो उसे टेक्सट के दोनों तरफ 3 backquote symbols लगाने होंगे। उदाहरण के तौर पर अगर आपको INDIA लिखना है तो आपको ”’INDIA”’ लिखना होगा। इससे आपके मैसेज का फॉन्ट बदल जाएगा। याद रहें कि ये फॉन्ट बोल्ड टेक्सट, ईटैलिक, स्ट्राइकऑउट के साथ नहीं लिखा जा सकता है।

    इसके अलावा व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग फीचर पर भी काम कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner