पोकेमॉन गो ने बनाया सभी को दीवाना, जाने इस गेम के बारे में
अगर आपको कई लोग हाथों में मोबाइल लिए बीच-बीच में चलते हुए और स्क्रीन पर कुछ करते नजर आएं तो चौकिएगा मत। संभावना है कि वे लोग पोकेमॉन गो गेम खेल रहे हों
कुछ दिनों से आप हर कहीं पोकेमॉन गो के बारे में सुन-पढ़ रहे होंगे| साथ ही अगर आपको कई लोग हाथों में मोबाइल लिए बीच-बीच में चलते हुए और स्क्रीन पर कुछ करते नजर आएं तो चौकिएगा मत। संभावना है कि वे लोग पोकेमॉन गो गेम खेल रहे हों। जी हां, इस गेम ने लोकप्रियता की सारी हदें पार कर दी हैं। हर दूसरा शख्स इसके बारे में ही बात कर रहा है। अब इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं की रिलीज होने के मात्र 1 हफ्ते के अंदर ही यह टिंडर से ज्यादा लोकप्रिय हो गया है।
इसकी हिस्ट्री देखें तो पोकेमॉन एक अंतरराष्ट्रीय सनसनी है जिसकी शुरुआत 20 साल पहले 1995 में हुई थी। अगर आपने यह गेम कभी नहीं खेला है तो आप इसकी पहचान प्यारे दिखने वाले दैत्यों से कर सकते हैं। पोकेमॉन गो इस सीरीज का लेटस्ट गेम है। यह स्मार्टफोन के लिए पहला गेम है जिसे नियानटिक लैब्स ने तैयार किया है।
अब इस शानदार गेम के बारे में जानते हैं कुछ और बातें:
1. पोकेमॉन गो एक स्मार्टफोन गेम है जो निनटेंडो के क्लासिक पोकेमॉन गेम्स पर आधारित है।
2. यह एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। इसे अभी आधिकारिक तौर पर भारत में लांच नहीं किया गया है। अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
3. इस गेम में आप फोन के कैमरे का इस्तेमाल करके प्यारे दैत्यों (पोकेमॉन) को पकड़कर प्वाइंट हासिल कर सकते हैं। आप इन पोकेमॉन को ट्रेनिंग भी दे सकते हैं और उनका इस्तेमाल जिम्स वाले बेटल में भी किया जा सकता है।
4. इस गेम को रिलीज हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और पोकेमॉन गो टिंडर से ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है।
5. पोकेमॉन हासिल करने और जिम्स में लड़ने के लिए आपको वास्तविक दुनिया में चलना होगा। आप जब भी चलेंगे और मुड़ेंगे, गेम के अंदर आपका कैरेक्टर भी चलेगा और मुड़ेगा।
6. पोकेमॉन एग्स को हैच करने के लिए आपको एक निर्धारित दूरी चल कर तय करनी होगी। अलग किस्म का अंडा हासिल करना है? पोकेमॉन पाने के लिए 10 किलोमीटर तक चलने के लिए तैयार रहिए।
7. अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हैं तो यह गेम आपके गूगल अकाउंट का पूरा एक्सेस हासिल कर लेता है। यह इस गेम के लिए बहुत ज्यादा है। कंपनी को एहसास हो चुका है कि यह गलत है और आने वाले अपडेट में इस कमी को दूर किया जाएगा।
पढ़ें, व्हाट्सएप पर अपने दोस्तों की प्रोफाइल पिक्चर को ऐसे करें चेंज
8. पोकेमॉन, पॉकेट मॉन्सटर्स का छोटा वर्जन है। ऑरिजनल गेम को ऐसे बनाया गया था कि बच्चे बाहर जाकर और सामान को इकट्ठा करने का एहसास पा सकें। नए गेम में इसे वास्तविक तौर पर लागू किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।