Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस का Lyf फोन आया चौथे स्थान पर, तीन महीने में बिके 3.5 करोड़ हैंडसेट्स, सैमसंग अब भी नंबर वन

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2016 02:00 PM (IST)

    हाल ही में हांगकांग में एक रिसर्च की गई है जिसके परिणामों के अनुसार जुलाई-सितंबर की तिमाही में देश में 3.5 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई है। तीन महीने में होने वाली स्मार्टफोन की बिक्री में इसे सबसे अधिक बताया जा रहा है

    Hero Image

    हाल ही में हांगकांग में एक रिसर्च की गई है जिसके परिणामों के अनुसार जुलाई-सितंबर की तिमाही में देश में 3.5 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई है। तीन महीने में होने वाली स्मार्टफोन की बिक्री में इसे सबसे अधिक बताया जा रहा है| रिपोर्ट की माने तो Samsung, Micromax और Intex जैसी कंपनियों के साथ ही चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनिया Lenovo, Xiaomi, Vivo और Oppo ने भी बाजार पर जबरदस्त कब्जा जमाया है। बिक्री के मामले में पहले स्थान पर सैमसंग, दूसरे पर माइक्रोमैक्स, तीसरे पर लेनेवो और मोटोरोला हैं, वहीं कुछ समय पहले ही बाजार में उतरे Reliance के LYF स्मार्टफोन ने चौथा स्थान हासिल करने में कामयाबी हासिल की है।
    काउंटरपॉइंट रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट टी पाठक के कथानुसार सितंबर तिमाही के अंत तक LYF हैंडसेट का मार्केट शेयर 7.2 प्रतिशत के करीब हो जाएगा, जो उसे सीधे तीसरे स्थान पर ले आएगा। उम्मीद है कि जुलाई-सितंबर तिमाही में LYF हैंडसेट को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले पायदान पर रहा सैमसंग
    जहां रिलायंस ने बहुत कम समय में मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बना ली है, वहीं सैमसंग नोट 7 अभी कंपनी की साख को नहीं हिला पाया है| सैमसंग का जुलाई से सितंबर में मार्केट शेयर 21.60 फीसदी रहा। माइक्रोमैक्स का 9.80 फीसदी, तो लेनेवो और मोटोरोला का मार्केट शेयर 8.90 फीसदी रहा। चौथे पायदान पर रहे LYF का शेयर 6.70 % रहा है| आंकड़ों की माने तो देश में स्मार्टफोन की बिक्री में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। Counterpoint Research के रिसर्च डायरेक्टर नील शाह के अनुसार, यह पहली बार है जब भारत में 30 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन की बिक्री हुई हो।

    आखिर कैसे पहुंचा LYF चौथे पायदान पर
    मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली Reliance Retail ने LYF ब्रांड के हैंडसेट लांच किए थे। और इसी के तुरंत बाद कंपनी ने रिलायंस जिओ के साथ टेलीकॉम सर्विस बिजनस में एंट्री की| LYF फोन के साथ आपको जिओ सिम साथ में दिया जाता है। Lyf फोन की तत्काल बिक्री का यह एक ठोस कारण कहा जा सकता है| LYF ने 2016 की पहली तिमाही में टॉप पांच स्मार्टफोन कंपनियों के ग्रुप में जगह बनाई। इसके अलावा, LYF ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए 2,999 रुपये से 3,999 रुपये की कीमत में नए 4G हैंडसेट लांच भी किए हैं।

    यह भी पढ़े,

    मोटो जेड की सेल हुई शुरु, लांच ऑफर में मिल रहा है 25,500 रुपये तक का डिस्काउंट

    शाओमी मी नोट 2 25 अक्टूबर को हो सकता है लांच, 4000 एमएएच बैटरी और 6जीबी रैम से होगा लैस

    LeMall for All दिवाली सेल, जीत सकते हैं डेढ़ लाख का स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन्स पर भी भारी डिस्काउंट्स