Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LeMall for All दिवाली सेल, जीत सकते हैं डेढ़ लाख का स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन्स पर भी भारी डिस्काउंट्स

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Oct 2016 02:00 PM (IST)

    चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LeEco नएक बार फिर से शॉपिंग कार्निवल शुरु करने जा रही है। इस बार कंपनी LeMall for All का दिवाली एडिशन पेश कर रही है

    Hero Image

    नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LeEco नएक बार फिर से शॉपिंग कार्निवल शुरु करने जा रही है। इस बार कंपनी LeMall for All का दिवाली एडिशन पेश कर रही है। जिसके तहत कई स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही यूजर्स LeEco का अल्ट्रा प्रीमियम मैक्स65 3डी स्मार्ट टीवी भी जीत सकते हैं जिसकी कीमत 1,49,790 रुपये है। ये सेल आज से शुरु होकर 20 अक्टूबर तक चलेगी। तो चलिए देखते हैं कि LeMall for All में इस बार ग्राहकों के लिए क्या है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LeMall for All में क्या मिलेगा खास?

    सेल के दौरान यूजर्स ली मैक्स 2 पर 5000 रुपये के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही ली2 स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा अगर यूजर ICICI और HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो उन्हें 10 फीसदी का कैशबैक भी दिया जाएगा। इस बात की जानकारी कंपनी ने दी है। यही नहीं, अगर ICICI और HDFC कार्ड यूजर्स superTV ‘Super3 X55’ लेते हैं तो उन्हें 4000 रुपये का भी कैशबैक या एक साल की ब्याज रहित ईएमआई की सुविधा मिल सकती है।

    ली मैक्स 2 के फीचर्स:

    इस फोन में 5.7 इंच की क्यूएचडी डिस्पले दी गई है। ये फोन क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4जीबी रैम से लैस है। इसके अलावा 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 3100 एमएएच की बैटरी के साथ ये फोन 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी से लैस है। ये फोन मेटल बॉडी से बनाया गया है जो एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसके अलावा ये फोन वीआर हैंडसेट के साथ आएगा। इसके अलावा टाइप-C ऑडियो कनेक्टर दिया गया है। इसके साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई वाइ-फाइ 802.11, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

    आपको याद दिला दें कि पिछले बार LeMall for All के दौरान कंपनी ने 1990 रुपये के CDLA earphones, 3787 रुपये की एक्सेसरीज बिल्कुल मुफ्त दी थीं।

    यह भी पढ़े,

    आसुस Incredible Diwali ऑफर, फ्री मिलेगा जेनफोन 3 स्मार्टफोन साथ ही ढेरों इनाम

    बीएसएनएल दे रहा फ्री डाटा और सस्ती कॉल, जानिए क्या है प्लान

    अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल, वनप्लस 3 पर मिल रहा 21000 रुपये तक का डिस्काउंट, ढेरों आकर्षक डील्स