Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-कॉमर्स साइट्स ने लगाया दिवाली सेल का अंबार, 2000 में मिल रहा 8000 का फोन

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 19 Oct 2016 03:00 PM (IST)

    अमेजन इंडिया की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आज से शुरु हो गई है। ये सेल 20 अक्टूबर तक चलेगी

    नई दिल्ली। अमेजन इंडिया की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान कई शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं। दरअसल, अमेजन इंडिया कई स्मार्टफोन्स पर एक्सचेंज ऑफर दे रही है जिसके चलते शानदार स्मार्टफोन्स काफी कम कीमत मे खरीदे जा सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में वनप्लस 3, मोटो जी4 प्लस, लेनोवो जेड2 प्लस, मी मैक्स प्राइम जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं। एक्सचेंज ऑफर्स के साथ कंपनी कैशबैक भी दे रही है। अगर ग्राहक अमेजन एप से सिटी बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करते हैं तो उन्हें 15 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। वहीं, अगर ग्राहक अमेजन साइट से सिटी बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए शॉपिंग करते हैं तो उन्हें 10 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। तो चलिए आपको बता देते है कि किन-किन स्मार्टफोन्स पर क्या ऑफर दिया जा रहा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनप्लस 3:

    इस फोन की वास्तविक कीमत 27,999 रुपये है जिसपर 20,700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ ही अमेजन वेबसाइट के जरिए ग्राहक इस फोन पर नो कॉस्ट ईएमआई का भी लाभ उठा सकते हैं।

    मोटो जी4 प्लस:

    ये एक मिड बजट स्मार्टफोन है। इस फोन पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसके बाद इस फोन को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    हुआवे हॉनर 5सी:

    इस फोन पर कंपनी 1,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जिसके बाद इसे 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसपर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अमेजन कंपनी इस फोन पर 7,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रही है। जिसके बाद इसे महज 2,000 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    यू यूफोरिया:

    लांचिंग के समय इस फोन की कीमत 6,999 रुपये थी। सेल के दौरान अमेजन पर ये फोन 4,749 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर किसी तरह का एक्सचेंज ऑफर नहीं दिया जा रहा है।

    नोट: एक्सचेंज ऑफर की कीमत ग्राहक के पुराने फोन की मौजूदा हालत पर निर्भर करेगी। इसके साथ ही अगर यूजर्स अक्टूबर से लेकर दिसंबर 2016 तक कोई भी 4जी स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उन्हें एयरटेल के 1जीबी डाटा रिचार्ज में 14जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा।

    यह भी पढ़े,

    बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए लाया डबल डाटा ऑफर, मिलेगा दोगुना डाटा

    रिलायंस जिओ के बाद एयरटेल लाया अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग प्लान

    शाओमी दिवाली सेल शुरु, महज 1 रुपये में मिलेंगे प्रोडेक्ट्स