Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जिओ के बाद एयरटेल लाया अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग प्लान

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 11:30 AM (IST)

    जिओ के सबसे बड़े प्रतियोगी एयरटेल ने भी प्रीपेड कस्टमर्स के लिए फ्री वॉयस कॉलिंग प्लान पेश किया है

    नई दिल्ली। रिलायंस जिओ की फ्री वॉयस कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा प्लान के बाद भारतीय बाजार में प्राइस वार छिड़ गई है। जिओ के सबसे बड़े प्रतियोगी एयरटेल ने भी प्रीपेड कस्टमर्स के लिए फ्री वॉयस कॉलिंग प्लान पेश किया है। इस दौरान एयरसेल और टाटा डोकोमो ने भी अपने 3जी डाटा प्लान्स की कीमतों में कटौती की है। तो चलिए आपको इन प्लान्स के बारे में विस्तार से बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरटेल फ्री वॉयस कॉलिंग:

    एयरटेल ने महज 148 रुपये में अनलिमिटेड फ्री वॉयस ऑन नेट कॉलिंग प्लान पेश किया है। जिसके तहत यूजर्स इंटरनेट के जरिए फ्री वॉयस कॉल कर सकते हैं।

    1. इसके यूजर को अपने प्रीपेड एयरटेल नंबर से *121*1# डायल करना होगा।

    2. फिर आपके पास एक पॉपअप आएगा उसमें कुछ ऑप्शन दिए होंगे उसमें से 1 लिखकर कंफर्म कीजिए।

    3. इसके बाद आपके प्लान को एक्टिवेट करने के लिए कंफर्मेशन मांगी जाएगी जिसके लिए आपको 1 प्रेस करना है। अब आपका फ्री वॉयस कॉलिंग प्लान एक्टिवेट हो जाएगा।

    4. ध्यान रहे कि आपके अकाउंट में कम से कम 148 रुपये होने चाहिए।

    आपको बता दें कि जिओ का फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान 149 रुपये का है। ऐसे में एयरटेल ने इस प्लान को लांच कर उन सभी यूजर्स को टारगेट किया है जो ज्यादा वॉयस कॉलिंग करते हैं। एयरटेल ने लगातार बैक टू बैक ऐसे प्लान्स लांच किए हैं जिन्होंने जिओ को कड़ी टक्कर दी है।

    एयरसेल और टाटा डोकोमो के प्लान्स की कीमतों में कटौती:

    एयरटेल के बाद एयरसेल और डोकोमो ने भी अपने 3जी डाटा प्लान्स की कीमतों में कटौती कर दी है। एयरसेल का 1 जीबी 3जी डाटा महज 24 रुपये में दिया जाएगा। जिसकी वैधता 28 दिनों की है। हालांकि, इसके लिए यूजर्स को पहले 329 रुपये का रीचार्ज कराना होगा। जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2जी डाटा दिया जाएगा। इन 28 दिनों के अंदर यूजर जितनी बार चाहें उतनी बार 24 रुपये में 1जीबी 3जी डाटा का टॉपअप करवा सकता है। ये ऑफर फिलहाल चेन्नई, तमिलनाडू, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, ओडिसा, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, असम, नॉर्थ ईस्ट, बिहार-झारखंड, पंजाब और जम्मू कश्मीर के लिए उपलब्ध है। वहीं, टाटा डोकोमो ने भी 3जी डाटा प्लान्स की कीमतों में कटौती की है। जिसके तहत यूजर्स 2जीबी 3जी डाटा महज 198 रुपये में रीचार्ज करा सकते हैं। तो वहीं, 3जीबी की कीमत 298 रुपये है।

    यह भी पढ़े,

    शाओमी दिवाली सेल शुरु, महज 1 रुपये में मिलेंगे प्रोडेक्ट्स

    ये हैं मार्केट में मौजूद टॉप 4 मिडरेंज स्मार्टफोन्स

    बीएसएनएल का दिवाली बोनांजा, लाया एक्स्ट्रा टॉकटाइम और फ्री डाटा काम्बो प्लान