Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    साल 2016 में भारत में बिके 2.58 करोड़ स्मार्टफोन, 25 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग पहले स्थान पर बरकरार

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 14 Feb 2017 01:00 PM (IST)

    अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में देश में स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर 2.58 करोड़ इकाई पर स्थिर रही

    साल 2016 में भारत में बिके 2.58 करोड़ स्मार्टफोन, 25 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सैमसंग पहले स्थान पर बरकरार

    नई दिल्ली। नोटबंदी और दूसरे कारणों के चलते स्मार्टफोन की बिक्री पर खासा असर देखने को मिला है। रिसर्च फर्म आईडीसी के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में देश में स्मार्टफोन की बिक्री सालाना आधार पर 2.58 करोड़ इकाई पर स्थिर रही। वहीं, जुलाई-सितंबर 2016 तिमाही की तुलना में स्मार्टफोन की बिक्री चौथी तिमाही में 20.3 प्रतिशत घटी। आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चाइनीज स्मार्टफोन की हिस्सेदारी बढ़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन की बिक्री पर दिखा नोटबंदी का असर: आईडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, चौथी तिमाही 2016 में स्मार्टफोन्स की बिक्री 2.58 करोड़ इकाई पर स्थिर रही, जो कि चौथी तिमाही 2015 के समान ही है। चौथी तिमाही के दौरान 31.2 फीसदी स्मार्टफोन्स की बिक्री ऑनलाइन हुई,जिसमें 50 फीसदी शाओमी और लेनोवो की हिस्सेदारी थी। अगर साल 2016 की बात करें तो 10.91 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई, जो कि पिछले साल के मुकाबले 5.2 फीसदी है।

    चाइनीज स्मार्टफोन ने पहले स्थान पर किया कब्जा: अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भागीदारी के आधार पर सैमसंग 25.1 फीसदी के साथ स्थान पर रही। वहीं, 10.7 फीसदी के साथ शाओमी दूसरे, 9.9 फीसदी के साथ लेनोवो तीसरे, 8.6 फीसदी के साथ ओप्पो चौथे और 7.6 फीसदी के साथ वीवो पांचवे स्थान पर रही।

    यह भी पढ़े,

    रिलायंस जिओ ने एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया को किया Valentine Day विश

    इस Valentines Day अपने पार्टनर को गिफ्ट करें iPhone 5s, मिल रहा 6000 रुपये तक का कैशबैक

    Valentine Day पर नहीं होगी आपकी जेब खाली, 500 रुपये से कम में खरीदें ये शानदार Gifts