Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलायंस जिओ ने एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया को किया Valentine Day विश

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 14 Feb 2017 12:00 PM (IST)

    रिलायंस जिओ ने अपने सबसे बड़े कॉम्टीटर्स एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दी हैं

    रिलायंस जिओ ने एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया को किया Valentine Day विश

    नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ ने अपने सबसे बड़े कॉम्टीटर्स एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दी हैं। रिलायंस जिओ के ट्विटर हैंडल से यह पोस्ट किया गया है। ये तो सभी जानते हैं कि रिलायंस जिओ के मार्किट में आने के बाद से एयरटेल, वोडाफोन और आईडिया समेत सभी टेलिकॉम कंपनियों के बीच प्राइस वार छिड़ गई है। ऐसे में फिलहाल किसी भी टेलिकॉम कंपनी ने इस ट्वीट पर जवाब नहीं दिया है। नीचे दिए गए ट्वीट में आप देख सकते हैं कि जिओ ने अपने सबसे बड़े प्रतिद्वदियों को वैलेंटाइन डे wish किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले रिलयांस जिओ ने बॉलिवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को ट्वीट के जरिए फ्री सिम देने की बात कही थी। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने टेलिकॉम ऑपरेटर वोडाफोन को एक ट्वीट के जरिए अपनी समस्या बताई थी। उन्होंने कहा है कि वोडाफोन के जरिए एसएमएस नहीं भेजे जा रहे हैं। अमिताभ ने सोमवार शाम ट्वीट पर लिखा था, “वोडाफोन में एक दिक्कत आ रही है। सभी सेंड मैसेज फेल हो रहे हैं। मैसेज आ तो रहे हैं लेकिन जा नहीं रहे। हेल्प”।

    जिसके बाद रिलायंस जिओ ने इस मौके का फायदा उठाया। जिओ ने एक ट्वीट में लिखा कि “सर, हमें आपके घर जिओ सिम डिलीवर करने में बेहद खुशी होगी, जिसे आधार कार्ड बेस्ड eKYC प्रोसेस के जरिए तुरंत एक्टिवेट किया जा सकेगा।”

    वहीं, रिलायंस जिओ और एयरटेल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। रिलयांस जिओ ने हाल ही में कॉल ड्रॉप के आंकड़े पेश किए हैं, जिसमें कम प्वाइंट ऑफ इंटरकनेक्ट यानि PoI मिलने से यूजर को खराब अनुभव का सामना करना पड़ रहा है। जिओ की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों में यह साफ है कि अभी भी कॉल ड्रॉप की समस्या में कोई खास कमी नहीं आई है।

    वहीं, भारती एयरटेल ने मुताबिक, उसने जिओ को जरुरी POI दिए हैं। ये POI जिओ को उसके द्वारा दिए गए कस्टमर ग्रोथ प्रोजेक्शन को ध्यान में रखकर दिए गए हैं। आपको बता दें कि एयरटेल ने जिओ को 19 करोड़ यूजर्स के लिए POI दिए हैं, जो कि कंपनी के मौजूदा 7.25 करोड़ यूजर्स से दोगुने हैं। ऐसे में एयरटेल ने कहा है कि जिओ को दिए जा रहे पीओआई का वह बेहतर तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पा रही है।

    यह भी पढ़े,

    Valentine Day पर नहीं होगी आपकी जेब खाली, 500 रुपये से कम में खरीदें ये शानदार Gifts

    यह कंपनी महज 24 रुपये में देगी 1जीबी 3G डाटा, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

    आंखों के इशारे पर अनलॉक होगा iPhone, आइरिस स्कैनिंग होगी सबसे बड़ी खासियत

    comedy show banner
    comedy show banner