Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्पल से लेकर आसुस तक इन कंपनियों ने की स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jul 2017 03:38 PM (IST)

    इन स्मार्टफोन्स की कीमत में भारी कटौती की गई है। आसुस, एप्पल और पैनासोनिक के मोबाइल फोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है

    एप्पल से लेकर आसुस तक इन कंपनियों ने की स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती

    नई दिल्ली (जेएनएन)। देशभर में जीएसटी लागू होने के बाद स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने अपने हैंडसेट्स की कीमतों में कटौती कर दी है। आसुस से लेकर एप्पल तक कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमत को कम कर दिया है। यही नहीं, जापानी कंपनी पैनासोनिक ने भी स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है। हालांकि, पैनासोनिक ने अभी कटौती को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसुस ने की स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती:

    1. सबसे पहले बात करते हैं आसुस की। इस कंपनी ने अपने जेनफोन 3 (ZE552KL) पर 3,000 रुपये की कटौती की गई है। डिस्काउंट के बाद इसे 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    2. आसुस जेनफोन 3 (ZE520KL) की वास्तविक कीमत 17,999 रुपये है। डिस्काउंट के बाद इसे 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    3. आसुस Zenfone 3 MAX (ZC553KL) पर 1,000 रुपये की कटौती की गई है। डिस्काउंट के बाद इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 15,999 रुपये है।

    4. कंपनी के Zenfone 3s MAX (ZC521TL) मॉडल पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसे 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    5. आसुस Zenfone 3 MAX 5.2 (ZC520TL) को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    एप्पल ने घटाईं कीमतें:

    GST लागू होने के बाद इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अमेरिकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने 1 जुलाई से आईफोन के सभी मॉडल्स की रिटेल कीमतों में 4 से 7.5 फीसद की कटौती कर दी है। कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा के अनुसार आईफोन 7 प्लस 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट जो पहले 92,000 रुपये में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध था, अब इसकी कीमत घटकर 85,400 रुपये हो गई है। वहीं, आईफोन 6s के 32 GB शुरूआती वेरिएंट की कीमत 6.2 फीसद घटकर 46,900 रुपये रह गई है। इसी के साथ आईफोन एसई के भारत में निर्माण के बाद इसकी कीमत 4 फीसद तक घट गई है। अब इसके 32GB मॉडल की कीमत घटकर 26,000 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 27,200 रुपये थी। इसका 128GB वेरिएंट 6 फीसद कम कीमत के साथ 35,000 रुपये में आएगा।

    पैनासोनिक ने स्मार्टफोन्स की कीमत में की कटौती:

    1. पैनासोनिक एलुगा आई2 का 1 जीबी वेरिएंट अब 6,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 800 रुपये की कटौती की गई है। वहीं, इसका 2 जीबी रैम वेरिएंट 1,000 रुपये की कटौती के साथ 7,290 रुपये में उपलब्ध है।

    2. पैनासोनिक पी88 की कीमत 800 रुपये कम कर दी गई है। इसे 9,290 रुपये के बजाय 8,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    3. पैनासोनिकि एलुगा ए2 500 रुपये की कटौती के साथ 8,990 रुपये में उपलब्ध है। इसे 9,490 रुपये में लॉन्च किया गया था।

    4. पैनासोनिक एलुगा प्रिम की कीमत 800 रुपये कम की गई है जिसके बाद इसे 9,490 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    5. पैनासोनिक एलुगा आई3 मेगा को 1,000 रुपये की कटौती के साथ 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, पैनासोनिक एलुगा पल्स एक्स 500 रुपये की कटौती के साथ 10,490 रुपये में उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें:

    रिलायंस जियो 1 साल तक दे रहा फ्री डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें कैसे मिलेगा

    GST के बाद इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 38000 रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट

    सावधान: Petya वायरस नहीं मांगता रैनसम, कर देता है यूजर्स का डाटा हमेशा के लिए डिलीट

     

    comedy show banner
    comedy show banner