Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधार कार्ड से जुड़ी सरकारी सेवाओं के लिए अब ली जाएगी स्काइप की भी मदद!

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 23 Sep 2016 06:33 PM (IST)

    माइक्रोसॉफ्ट ने आधार कार्ड से संबंधित एक अहम सुझाव दिया है जिसमें कंपनी ने कहा है कि वो आम आदमी से जुड़ी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए स्काइप का इस्तेमाल कर सकती है

    नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने आधार कार्ड से संबंधित एक अहम सुझाव दिया है जिसमें कंपनी ने कहा है कि वो आम आदमी से जुड़ी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए स्काइप का इस्तेमाल कर सकती है। माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि स्काइप के जरिए आधार कार्ड का डाटाबेस चेक किया जाएगा और लोगों की पहचान को प्रमाणिक किया जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाहिर है कि स्काइप से प्रमाणिकता के लिए आधार कार्ड के डाटा की आवश्यकता होगी जो यूआईडीएआई से ही मिलेगा। ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन भास्कर प्रमाणिक ने ये साफ कर दिया है कि ये मामला पूरी तरह से यूआईडीएआई के अधिकारियों पर है कि वो क्या चाहते हैं और कब से इस सर्विस को शुरु करेंगे। वहीं, यूआईडीएआई मोबाइल बनाने वाली कंपनियों से बात कर रही है जिससे वो उनके ऑपरेटिंग सिस्टम में आईडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी की सुविधा दे सके।

    माइक्रोसॉफ्ट कंपनी तकनीकी संगठनों को सशक्त कर भारत में डिजिटल क्रांति लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी छोटे-बड़े संगठनों को बेहतर रूप देना चाहती है। प्राप्त खबरों की मानें तो कंपनी अपने सपने को पूरा करने के लिए कई राज्य सरकारों और कंपनियों के साथ काम कर रही है।

    यह भी पढ़े,

    माइक्रोमैक्स लाएगी चार नए 4जी स्मार्टफोन, गूगल डुओ पहले से होगा इंस्टॉल

    रिलायंस को टक्कर देने के लिए एयरटेल का धमाकेदार ऑफर, फ्री मिलेगा 4जी डाटा

    याहू यूजर्स की सुरक्षा पर खतरा, 50 करोड़ यूजर्स की जानकारी हुई लीक

    comedy show banner
    comedy show banner