आधार कार्ड से जुड़ी सरकारी सेवाओं के लिए अब ली जाएगी स्काइप की भी मदद!
माइक्रोसॉफ्ट ने आधार कार्ड से संबंधित एक अहम सुझाव दिया है जिसमें कंपनी ने कहा है कि वो आम आदमी से जुड़ी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए स्काइप क ...और पढ़ें

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने आधार कार्ड से संबंधित एक अहम सुझाव दिया है जिसमें कंपनी ने कहा है कि वो आम आदमी से जुड़ी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए स्काइप का इस्तेमाल कर सकती है। माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि स्काइप के जरिए आधार कार्ड का डाटाबेस चेक किया जाएगा और लोगों की पहचान को प्रमाणिक किया जा सकेगा।
.jpg)
जाहिर है कि स्काइप से प्रमाणिकता के लिए आधार कार्ड के डाटा की आवश्यकता होगी जो यूआईडीएआई से ही मिलेगा। ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन भास्कर प्रमाणिक ने ये साफ कर दिया है कि ये मामला पूरी तरह से यूआईडीएआई के अधिकारियों पर है कि वो क्या चाहते हैं और कब से इस सर्विस को शुरु करेंगे। वहीं, यूआईडीएआई मोबाइल बनाने वाली कंपनियों से बात कर रही है जिससे वो उनके ऑपरेटिंग सिस्टम में आईडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी की सुविधा दे सके।
.jpg)
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी तकनीकी संगठनों को सशक्त कर भारत में डिजिटल क्रांति लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी छोटे-बड़े संगठनों को बेहतर रूप देना चाहती है। प्राप्त खबरों की मानें तो कंपनी अपने सपने को पूरा करने के लिए कई राज्य सरकारों और कंपनियों के साथ काम कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।