सैमसंग का Bixby वॉयस अस्सिटेंट अब दुनियाभर में उपलब्ध, जानें इसके खास फीचर्स
Bixby को दुनियाभर में रोलआउट कर दिया गया है। फिलहाल यह केवल दो ही भाषाओं को सपोर्ट करता है
नई दिल्ली (जेएनएन)। साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने बिक्सबी वॉयस अस्सिटेंट को 200 से ज्यादा देशों में उपलब्ध करा दिया है। इसमें यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और साउथ अफ्रीका शामिल हैं। बिक्सबी को जुलाई से साउथ कोरिया और अमेरिका में उपलब्ध करा दिया गया था। सैमसंग ने बताया कि उसे यह समझने में काफी समय लगा की अस्सिटेंट द्वारा नैचुरल भाषा को कैसे समझा जाए, जिससे यूजर्स फोन के साथ आसानी से बातचीत कर पाएं।
बिक्सबी के फीचर्स और कंपनी का आगामी प्लान:
बिक्सबी वॉयस अस्सिटेंट क्रॉस-एप्लिकेशन कमांड को समझता है, जिसके जरिए बिना किसी रुकावट के इसे एक्सेस किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर: फेसबुक इस्तेमाल करते समय यूजर्स फोन स्क्रीन की ब्राइटनेस कम कर सकते हैं। साथ ही यूजर्स कस्टम वॉयस कमांड को भी बना सकते हैं। अलार्म सेट करने या डू नॉट डिस्टर्ब मोड ऑन करने के बजाय यूजर्स good night को शॉटकर्ट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। सैमसंग अपने वॉयस अस्सिटेंट को आने वाले डिवाइसेस में भी पेश करने पर काम कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में बिक्सबी आधारित स्मार्ट स्पीकर पेश किया है। साथ ही यह स्मार्ट एप्लाइन्सेंस पर भी काम कर रहा है। कंपनी घर पर इस्तेमाल होने वाली सभी डिवाइसेस में इसे पेश करने की तैयारी में है।
दो ही भाषाओं को करता है सपोर्ट:
इसे केवल अंग्रेजी और कोरियन भाषा में इस्तेमाल किया जा सकता है। भले ही इसे दुनियाभर में पेश कर दिया गया हो लेकिन यह केवल दो ही भाषा को समझता है। हालांकि, सैमसंग ने दावा किया है कि जल्द ही इसमें कई और भाषाओं का सपोर्ट दिया जाएगा।
जानें क्या है Bixby?
Bixby आर्टिफिशियल इंटेलिंजेंस बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट है, जिसे आसान बनाने की कोशिश की गई है। इसके जरिए घर के टीवी, एयर कंडीशन और फोन को यूज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
वोडाफोन लाया वन नेशन वन प्लान, 344 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और 1GB डाटा प्रतिदिन
हर दिन 1GB डाटा और अनलिमिटेड कालिंग के साथ जानें कौन सा प्लान है ज्यादा बेहतर
जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल 2500 रुपये में लॉन्च करेगा 4जी स्मार्टफोन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।