सैमसंग का बड़ा एलान, कंपनी सिर्फ बनाएगी 4जी स्मार्टफोन्स
स्मार्टफोन यूज करने वाले लोग अब 4जी की तरफ रुख करने लगे हैं। यूजर्स की जरुरत को देखते हुए हर कंपनी 4जी इनेबल्ड फोन ही लांच कर रही है
नई दिल्ली। स्मार्टफोन यूज करने वाले लोग अब 4जी की तरफ रुख करने लगे हैं। यूजर्स की जरुरत को देखते हुए हर कंपनी 4जी इनेबल्ड फोन ही लांच कर रही है। इसी बीच सैमसंग इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (मोबाइल बिजनेस) मनु शर्मा ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने बताया है कि देश के 80 फीसदी लोग 4जी सर्विस यूज कर रहे हैं। इसी के चलते कंपनी आने वाले समय में 4जी इनेबल्ड स्माकर्टफोन्स ही लांच करेगी। इसके साथ ही मनु शर्मा ने ये भी बताया कि स्माार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग कैपेसिटी बढ़ाने के लिए अपने नोएडा प्लांट पर 2 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करती है।
मनु शर्मा ने बताया कि भारत में सैमसंग के 25 ऐसे पोर्टफोलियो हैं जिसके तहत वह 4जी-इनेबल्ड स्मार्टफोन बनाया जाता है। वहीं, मनु शर्मा ने ये भी बताया कि ग्लोबली सैमसंग नोट 7 को रिकॉल किया जा रहा है और इसकी बिक्री व सेल पर रोक लगा दी गई है। कंपनी ने ये साफतौर पर कहा है कि जिन लोगों ने इस फोन को बाहर से खरीदा है उन्हें इसका रिफंड दिया जाएगा। जिन्होंने इस फोन के लिए प्री-बुकिंग्स की थीं उन सभी को एस7 एड्ज और एस7 मॉडल दिया जाएगा। जाहिर है कि सैमसंग नोट 7 भारत में लांच होने से पहले ही इसमें दिक्कतें आना शुरु हो गई थी।
जाहिर है कि ज्यादातर यूजर्स 4जी इनेबल्ड स्मार्टफोन यूज करने लगे हैं। इसी के चलते स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी इसी तरफ रुख कर रही हैं।
यह भी पढ़े,
3 दिसंबर को खत्म हो जाएगा जिओ ऑफर, सिर्फ इस तरीके से बढ़ा सकते हैं सालभर तक फ्री इंटरनेट
वोडाफोन लाया महज 55 रुपये में 1जीबी 3जी/4जी इंटरनेट डाटा
एटीएम फ्रॉड से परेशान हुए बैंक, जानिए क्या होता है मालवेयर?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।