सैमसंग Galaxy Note 7 के रिफर्बिश्ड यूनिट जल्द ही सेल के लिए होंगे उपलब्ध
कंपनी ने घोषणा की है कि वो Galaxy Note 7 के रिफर्बिश्ड फोन्स को बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कराएगी ...और पढ़ें

नई दिल्ली। सैमसंग Galaxy Note 7 में हुए ब्लास्ट के चलते कंपनी ने इस फोन की सेल बंद कर दी थी। इसके बाद कंपनी ने अब घोषणा की है कि वो Galaxy Note 7 के रिफर्बिश्ड फोन्स को बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कराएगी। रिफर्बिश्ड यूनिट केवल कुछ ही देशों में उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसमें भारत शामिल नहीं है। साथ ही कंपनी ने बताया कि Galaxy Note 7 environmentally-friendly बनाया गया है, जिसमें तीन सिद्धांतों पर काम किया गया है। पहला सिद्धांत यह कि डिवाइस, रिफर्बिश्ड फोन या किराए पर लिए जाने वाले के तौर पर ही उपयोग किए जाएं। दूसरा यह कि दोबारा इस्तेमाल के लिए निकाले जाने योग्य घटकों को अलग किया जाएगा। वहीं, तीसरा यह कि फोन की प्रक्रिया जैसे कि as metal extraction environment तरीके के अंतर्गत उपयोग की जाएगी।
सैमसंग ने घोषणा कर यह बताया कि Galaxy Note 7 रिफर्बिश्ड या किराए पर लेने की प्रक्रिया रेग्यूलेटरी अथॉरिटीज और फोन की मांग पर निर्भर करेगी। इसके बाद ही इस डिवाइस के बाजार और रिलीज की तारीख निर्धारित की जाएगी। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर यह बताया गया है कि सैमसंग इन रिफर्बिश्ड यूनिट्स में से उन कंपोनेंट्स को हटा देगी, जो डिवाइस को महंगा बनाते हैं। इसी के लिए कंपनी तांबे, निकल, सोना और चांदी की बजाय ईको-फ्रेंडली कंपनियों का इस्तेमाल करेगी।
क्या है रिफर्बिश्ड फोन?
आम भाषा में कहा जाए तो यह सेकेंड हैंड फोन होते हैं। यह फोन किसी कारणवश (स्क्रैच,डेंट) ग्राहकों द्वारा कंपनी को वापस लौटा दिए जाते हैं। इसके बाद इन फोन्स को सर्टिफाइड एजेंट्स रिपेयर करते हैं, जिसके बाद इन्हें वर्किंग स्थिति में उपलब्ध कराया जाता है। इन प्रोडेक्टस को जांचने के बाद नए फोन के बराबर ही वारंटी में उपलब्ध कराया जाता है। हालांकि, सभी फोन्स के साथ पूरी वारंटी नहीं दी जाती है। इसके बाद इसे फिर से पैक किया जाता है और रिफर्बिश्ड प्रोडक्ट के रूप में दोबारा बेच दिया जाता है। ये प्रोडक्ट्स बाजार में काफी कम कीमत में मिल जाते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।