Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग, रुमाल की तरह मुड़ने वाला स्मार्टफोन MWC 2017 में कर सकती है लॉन्च

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 10 Feb 2017 11:00 AM (IST)

    छोटी-बड़ी सभी कंपनियों के बीच इस बार सैमसंग पर खास नजर रहने वाली है। दरअसल, इस बार फोल्डेबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के कॉन्सेप्ट को पेश कर सकती है

    सैमसंग, रुमाल की तरह मुड़ने वाला स्मार्टफोन MWC 2017 में कर सकती है लॉन्च

    नई दिल्ली। 26 फरवरी को बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस यानि MWC 2017 इवेंट आयेजित होना है। इस दौरान कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने नए हैंडसेट्स से पर्दा उठाएंगी। छोटी-बड़ी सभी कंपनियों के बीच इस बार सैमसंग पर खास नजर रहने वाली है। दरअसल, इस बार फोल्डेबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन के कॉन्सेप्ट को पेश कर सकती है। सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन की खबरें काफी पहले से आती रही हैं। वहीं, कुछ खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि सैमसंग इस फोन को पब्लिक नहीं बल्कि एक प्राइवेट इवेंट में पेश करेगी। माना जा रहा है कि सैमसंग के बड़े अधिकारी फोल्डेबल स्मार्टफोन के कॉन्सेप्ट से पर्दा हटाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल ब्लूमबर्ग ने रिपोर्ट पब्लिश की थी, जिसके मुताबिक, सैमसंग अगले साल से मुड़ने वाला OLED डिस्प्ले बनाएगी। ऐसे में फोल्डेबल स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट पेश करती है तो इस रिपोर्ट और अफवाहों में सच्चाई नजर जरुर आएगी। सैमसंग ने मार्च 2015 ने आधिकारिक तौर पर एलान किया था कि कंपनी प्रोजेक्ट वैली के तहत मुड़ने वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है।

    एप्पल SIRI की ही तरह अब सैमसंग अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Bixby असिस्टेंट लेकर आ रहा है। हालांकि, ऐसी भी खबरें सामने आयी थी, की गूगल सैमसंग S8 में गूगल असिस्टेंट डालने की कोशिश में था। लेकिन अब यह लगभग पक्का हो चुका है की S8 नए Bixby असिस्टेंट के साथ आएगा। एक नई लीक के अनुसार, सैमसंग Bixby असिस्टेंट शुरआत में आठ भाषाओं को सपोर्ट करेगा और भविष्य में यह अधिक भाषाओं को सपोर्ट करेगा। ETNews रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग S8 आगे और भी भाषाओं को सपोर्ट करेगा, जिन्हें अभी गूगल असिस्टेंट सपोर्ट करता है। हालांकि, इस श्रेणी में एप्पल Siri नंबर वन पर है और वह 30 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है। माइक्रोसॉफ्ट कोर्टाना भी गूगल असिस्टेंट से अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है ।

    यह भी पढ़े,

    हैक होने पर बूट नहीं हो पाएगा गूगल वाइ-फाइ

    Google Nougat रिलीज के 6 महीने बाद भी मात्र 1 प्रतिशत एंड्रायड डिवाइसेज में हुआ अपडेट

    लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो इन बातों को भूलकर भी न भूलें