हैक होने पर बूट नहीं हो पाएगा गूगल वाइ-फाइ
गूगल ने बताया कि अगर गूगल वाइ-फाइ को हैक कर लिया गया तो यह भी बूट नहीं होगा
नई दिल्ली। गूगल ने मंगलवार को सेफर इंटरनेट डे के मौके पर अपने ब्लाॅग पर गूगल वाइ-फाइ को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें शेयर की। इस मौके पर यह भी बताया कि अगर गूगल वाइ-फाइ को हैक कर लिया गया तो यह भी बूट नहीं होगा। कंपनी ने इसे 'वैरिफाइड बूट' के रूप में परिभाषित किया है जिसका मतलब है कि वाइ-फाइ तब तक बूट नहीं होगा जब तक कि इसे आधिकारिक गूगल वाई-फाई साॅफ्टवेयर द्वारा वेरिफाई नहीं किया जाता।
इसके अतिरिक्त यूजर गूगल वाइ-फाइ पर सेटिंग्स भी बदल सकता है। उन्हें अन्य गूगल सर्विसेस की तरह क्लाउड सिक्योरिटी पर आधारित गूगल वाइ-फाइ मोबाइल एप का उपयोग करना होगा। यह सुनिश्चित करता है कि यूजर के नेटवर्क पर कोई भी बदलाव नहीं हो पाएगा जब तक कि यह अधिकृत एप से ना हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।