Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    वैलेंटाइंस वीक में सैमसंग अपने ग्राहकों को दे रहा ये शानदार छूट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 13 Feb 2017 12:37 PM (IST)

    सैमसंग ने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए Bundle of Love नाम से एक जबरदस्त ऑफर पेश किया है। यह ऑफर 15 फरवरी तक चलेगा

    वैलेंटाइंस वीक में सैमसंग अपने ग्राहकों को दे रहा ये शानदार छूट

    नई दिल्ली। वेलेंटाइन डे पर दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। सैमसंग ने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए Bundle of Love नाम से एक जबरदस्त ऑफर पेश किया है। यह ऑफर 15 फरवरी तक चलेगा। इस ऑफर के तहत सैमसंग स्मार्टफोन और गैजेट्स खरीदने पर कंपनी द्वारा बड़ा डिस्काउंट दिया जाएगा। आपको बता दें कि सैमसंग का यह ऑफर केवल कंपनी की आधिकारिक ऑनलाइन वेबसाइट पर ही उपलब्ध है। इन्हें पाने के लिए विशेष कूपन कोड का इस्तेमाल करना होगा। यह कूपन कोड आपको https://shop.samsung.com/in/ इस लिंक पर मिल जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किन-किन प्रोडेक्ट्स पर मिल रहा है डिस्काउंट: अगर ग्राहक Samsung Galaxy A9 Pro स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो उन्हें सैमसंग ईवीओ+ 128जीबी माइक्रोएसडी कार्ड खरीदने पर करीब 1,600 रुपये की छूट दी जाएगी। इसकी वास्तविक कीमत 3,539 रुपये है। डिस्काउंट के बाद यह कार्ड 1,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

    वहीं, Samsung Galaxy A7 (2016) खरीदने पर यूजर्स को 2,999 रुपये वाला सैमसंग लेवल U हेडसेट केवल 900 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। Samsung Galaxy A5 (2016) खरीदने पर ग्राहक 64जीबी का सैमसंग माइक्रोएसडी कार्ड केवल 350 रुपये में खरीद पाएंगे। इसकी वास्तविक कीमत 1,439 रुपये है। इसके साथ ही अगर कोई ग्राहक Samsung Galaxy J7 Prime खरीदता है तो उसे 1,499 रुपये वाला सैमसंग ब्लूटूथ हेडसेट 650 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा।

    Samsung Galaxy J5 Prime खरीदाने पर ग्राहक 1,499 रुपये वाला ब्लूटूथ हेडसेट केवल 750 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही Samsung Galaxy On Nxt खरीदने पर 1,439 रुपये वाला 64जीबी माइक्रोएसडी कार्ड केवल 250 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा सैमसंग Gear Fit2 को केवल 9990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 11900 रुपये है।

    यह भी पढ़े,

    ई-वॉलेट में अब नहीं की जा सकेगी धोखाधड़ी, सरकार जल्द जारी करेगी नए नियम

    इस छोटे से पेन से चार्ज हो जाएगा आपका स्मार्टफोन, जानें इसके बारे में

    Valentine Day पर मोटोरोला कंपनी ने पेश किया ये शानदार ऑफर, फ्री मिलेंगे Couple PVR Gift Cards