Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Galaxy S6 की तुलना में 10 प्रतिशत कम कीमत पर आएगा Galaxy S7

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 08 Dec 2015 10:27 AM (IST)

    हाल की बात है, हमने Samsung Galaxy S7 के चिपसेट के बारे में सुना था। और अब Samsung Galaxy S7 की विशेषताओं के अलावा इसकी कीमत के बारे में भी खबर आयी है।


    हाल की बात है, हमने Samsung Galaxy S7 के चिपसेट के बारे में सुना था। और अब Samsung Galaxy S7 की विशेषताओं के अलावा इसकी कीमत के बारे में भी खबर आयी है।

    रिपोर्ट के अनुसार, Times of India, चीन के विशेषज्ञ पान जिउतांग ने कहा कि सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कीमत के लिए भी कुछ योजना बना रहा है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यह अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत इसके प्रेडिसेसर Galaxy S6 के लांच कीमत से 10 प्रतिशत कम की घोषणा करने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह अकेला ही सैमसंग को आवश्यक मजबूती प्रदान करेगा। कंपनी ने हाल ही में अपने Galaxy S6 सीरीज के डिवाइसेज में कीमतों की कटौती की थी।

    इस साल के आरंभ में लांच हुआ Samsung Galaxy S6 अपने बिक्री के लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका।