Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी! क्या आपने भी बुक किया था फ्रीडम 251, अब जल्द होगा आपके हाथ में

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 18 May 2016 10:58 AM (IST)

    ये स्मार्टफोन सबसे पहले उन यूजर्स को मिलेगा जिन्होंने 18 फरवरी सबह 6 बजे से 21 फरवरी शाम 8 बजे तक इसे बुक करवाया था

    आप सभी के लिए एक खुशखबरी है। दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 अब अगले महीने आपके हाथों में हो सकता है। आपको बता दें कि रिंगिंग बेल्स ने मेड इन इंडिया स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। प्राप्त खबरों की मानें तो ये स्मार्टफोन सबसे पहले उन यूजर्स को मिलेगा जिन्होंने 18 फरवरी सबह 6 बजे से 21 फरवरी शाम 8 बजे तक इसे बुक करवाया था। इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि 30 जून से इस फोन की डिलीवरी शुरु कर दी जाएगी। इस फोन के लिए करीब 25 लाख से ज्यादा की बुकिंग्स की गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, 4050 एमएएच बैटरी वाले रेडमी नोट 3 की मार्केट में धूम, 6 लाख यूनिट की बिक्री

    Freedom 251 स्मार्टफोन के स्मार्ट फीचर्स

    4 इंच क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले के साथ ये फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और 3 जी नेटवर्क पर काम करता है। इस फोन में एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप दिया गया है। फ्रीडम 251 1.3 गीगाहटर्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ ही इस फोन में 1 जीबी रैम भी दी गई है। टेक्नोलॉजी के हिसाब से भी ये फोन काफी अच्छा है। इस फोन में व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि चलाए जा सकते हैं। वहीं, इस फोन में 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। तो 3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। 1450 एमएएच की बैटरी के साथ इस फोन में 1 साल की वारंटी भी दी गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner