4050 एमएएच बैटरी वाले रेडमी नोट 3 की मार्केट में धूम, 6 लाख यूनिट की बिक्री
कंपनी की मानें तो बिक्री केवल वीक्ली सेल से ही हुई है। प्राप्त खबरों की मानें तो इस कंपनी अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है
चीन की कंपनी शाओमी ने कुछ समय पहले ही अपने नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 3 पेश किया था और देखते ही देखते इस स्मार्टफोन की 6 लाख यूनिट भारत में बेच दी गई हैं। वहीं, कंपनी की मानें तो बिक्री केवल वीक्ली सेल से ही हुई है। प्राप्त खबरों के मुताबिक इस कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। बेहतरीन फीचर्स के साथ इस फोन का प्लस पॉइंट ये है कि इसकी कीमत इसके फीचर्स के हिसाब से काफी कम है। ये स्मार्टफोन 2 वर्जन में उपलब्ध है, पहला 2 जीबी रैम के साथ 9,999 रुपये है और 3 जीबी वाला 11,999 रुपये में उपलब्ध है।
अब आपको इसके फीचर्स से रुबरु करवा देते हैं।
पढ़े, हांगकांग की ये कंपनी महज 700 रुपये में उतारेगी स्मार्टफोन
1- 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले के साथ ये फोन 1080*1920 पिक्सल का रेसोल्यूशन देता है।
2- ये फोन एंड्रायड लॉलीपॉप पर बेस एमआईयूऐई 7 पर काम करता है। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन हेक्सा कोर स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर, 1.4 गीगाहर्ट्ज पर चलने वाला फोर कॉर्टेक्स-ए53 कोर और 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला टू कॉर्टेक्स-ए72 से लैस है।
3- डुअल सिम के साथ इस फोन में 4 जी सपोर्ट दिया गया है ।
4- वहीं, अगर बात मेमोरी की हो तो इस फोन के पहले वर्जन में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इनबिल्ट मेमोरी दी गई है, वहीं, दूसरे वर्जन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है।
पढ़े, किंगस्टन ने पेश की भारत की पहली डुअल स्टैंडर्ड फ्लैश ड्राइव, यूसबी टाइप ए/सी के लिए सपोर्ट
4- कोई भी फोन खरीदने से पहले आप फोन का कैमरा देखते हैं तो आपको बता दें कि इस फोन का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
5- इस फोन की बैटरी काफी दमदार है। आपको बता दें कि रेडमी नोट 3 में 4050 एमएएच की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
जाहिर है कि इसके फीचर्स के मुताबिक इसकी कीमत काफी कम नजर आ रही है। शायद इसी के चलते इतने कम समय में इस फोन की 6 लाख यूनिट बिक गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।